Breaking News

बैरिया(बलिया) : देवरानी ने पीटपीट कर की जेठानी की हत्या

देवरानी ने पीटपीट कर की जेठानी की हत्या
मधुसूदन सिंह



बैरिया (बलिया)1 सितम्बर 2018 ।।
       बलिया जनपद के बैरिया तहसील में देवरानी द्वारा जेठानी की लोहे के रॉड से पीटपीट कर हत्या करने की घटना होने से हड़कम्प मचा हुआ है । हत्या की पृष्ठभूमि में 70 हज़ार रुपये की उधारी के लिये 4 दिन पहले हुई गालीगलौज को माना जा रहा है ।
मृतका निर्मला देवी निवासिनी नारायणगढ़ थाना रेवती के चौथे नम्बर के छोटे बेटे छोटेलाल की माने तो  चार दिन पहले आरोपी गीता ने हमारी माता जी को गाली दे रही थी।इसके अलावे कोई विवाद नही हुआ था।आरोपी किसी को भी रास्ते चलते गाली दे देती रहती है।आरोपी के पति व मृतिका के पति छह भाई है ।छह माह पहले आरोपी गीता के पति नन्हक गोड़ ने अपने चौथे नम्बर भाई सुरेश गोड़ से 70 हजार रुपये जमीन खरीदने के लिए उधार लिए थे।समय से रुपये न देने के कारण मृतिका निर्मला देवी व आरोपी गीता देवी की जम कर झगड़ा हुआ था , ऐसा बताया जा रहा है।इसके कुछ दिन बाद आरोपी के पति ने रुपये वापस भी कर दिए थे।कहा जाता है कि उस झगड़े के बाद केवल चार दिन पहले आरोपी गीता गाली दी थी।इसके अलावे कोई झगड़ा नही हुआ था ।जिससे कयास लगाया जा रहे है कि कही छह माह पहले हुई झगड़े की रंजिश में तो हत्या नहीं हुई है ?।हत्यारोपी व हत निर्मला के घर से महज 10 कदम की दूरी पर करमानपुर-नारायणगढ़ सड़क मार्ग के किनारे ईट रखी हुई है।खास बात तो यह है कि अगर अचानक झगड़ा हुआ है तो आरोपी ईट उठाकर भी ईट से प्रहार कर सकती थी लेकिन प्रहार पहले लोहे की पाइप से हुई । फिर ईट से से कूच कूच कर हत्या की गई।इसलिए पुलिस इसे अचानक झगड़ा न मानकर हत्या की सुनियोजित साजिश मान रही है।हत्यारोपी की एक 20 वर्षीय लड़का है,वही मृतका निर्मला देवी को क्रमशः 28,25,20 व 16 वर्ष के चार पुत्र व 12 वर्षीय एक पुत्री भी है।


एसपी बलिया उवाच
घटना स्थल पर पहुची पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली ने कहा कि हत निर्मला व आरोपी गीता सगी देवरानी-जेठानी है ,कोई खास रंजिश भी नही थी।निर्मला शनिवार को शौच या बाथरूम सड़क के किनारे कर रही थी उसी समय उसकी हत्या कर दी गयी है।मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।