Breaking News

बलिया के युवा कवि आदेश को मिला यूपी हिंदी संस्थान से प्रोत्साहन पत्र

युवा 'आदेश 'को मिला उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ से प्रोत्साहन पत्र

डॉ सुनील ओझा की रिपोर्ट
दुबेछपरा बलिया 2 सितम्बर 2018 ।।
      होनहार बिरवान के होत चिकने पात या  पूत के पांव पालने में ही दिखायी दे जाते है, वाली कहावत चरितार्थ हुई है चौबेबेल बाबूबेल निवासी आदेश कुमार चौबे पर जो कविता और कहानी लिखने के प्रति बाल्यवस्था से ही रुचि रखते है।अपनी कविता ममता में दरार को

उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ को भेजे थे।जिसमें इनकी कविता को पसंद किया गया और संस्था द्वारा कहानी-कविता प्रतियोगिता 2018 में प्रोत्साहित पत्र से नवाजा गया।बताते चले कि इनकी कविता बलियाएक्सप्रेस साप्ताहिक न्यूज़ पेपर में भी छप चुकी है।इस उपलब्धि से इनके मित्र और घर वाले भी बहुत खुश है।इनके बहुत करीबी अमर नाथ मिश्र पी0 जी0 कालेज दुबेछपरा के भूगोल के प्राध्यापक डॉ सुनील कुमार ओझा ने बधाई देते हुए कहा कि जहाँ आज अंग्रेजी और गणित के पीछे युवा भाग रहे है वही ऐसी उपलब्धि हिन्दी के प्रति देख कर खुसी होती है।इनसे लोगो को शिक्षा लेनी चाहिए।