Breaking News

गोरखपुर : घटनाओ का अनावरण और अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराधियो में खौफ व्याप्त

एसपी ग्रामीण गोरखपुर की ततपरता से अपराधियो पर लग रही नकेल
घटनाओ का अनावरण और अपराधियों की गिरफ्तारी से अपराधियो में खौफ व्याप्त



अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 2 सितम्बर 2018 ।।
       वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक शलभ माथुर के निर्देशन में अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधिक्षक ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी के नेतृत्व  में 72 घंटे के अन्दर बाॅसगाॅव मे महिला से हुई लूट,हत्या का  पर्दाफाश करके पुलिस की छवि को दागदार होने से बचाया गया है ।
     एसपी ग्रामीण की टीम द्वारा लगातार किये जा रहे खुलासे के तहत बड़हलगंज  पेट्रोल पम्प पर हुई घटना  का खुलासा 72 घंटे के अंदर , गगहा थाने द्वारा महिला तस्कर सहित पूरे  गैंग को गिरफ्तार कर कई घटनाओं का अनावरण किया गया ,बांसगांव में महिला की हुई हत्या व लुट का भी इस टीम द्वारा  खुलासा करके सराहनीय कार्य किया गया है ।
एसपी ग्रामीण की टीम में क्षेत्राधिकारी बांसगांव,
बांसगांव इस्पेक्टर, पूरी टीम के साथ अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के अभियान में लगे हुए है । बता दे कि हरपुर बुदहट में होमगार्ड द्वारा हत्या किये जाने के बाद  सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा बैंक को घेर लिया गया था ,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी ने सूझबूझ से काम लेते हुए ग्रामीणों को शांत कर एक बड़ा हादसा होने से बचा लिया ।