लखनऊ : महिलाओ के उत्पीड़न का होगा अंत महिला आयोग है उनके संग - मीना चौबे सदस्य महिला आयोग
महिलाओ के उत्पीड़न का होगा अंत ,
महिला आयोग है उनके संग
मधुसूदन सिंह की रिपोर्ट
लखनऊ 2 सितम्बर 2018 ।।
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग महिलाओ के हितों के लिए कृतसंकल्पित है ।महिलाओ के उत्पीड़न का होगा अंत , महिला आयोग है उनके संग ,के ध्येय वाक्य पर चलने को तैयार हो गया है राज्य महिला आयोग ।इसी के मद्देनजर महिला आयोग की अध्यक्षा आदरणीया बिमला बाथम जी के द्वारा शहर से लेकर गांव गिरान तक महिलाओ को अपनी समस्याओं को सीधे आयोग तक भेजने में कोई असुविधा न हो इसके लिये सर्वसुलभ व्हाट्सअप नम्बर को जारी किया गया है । यह बातें राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती मीना चौबे ने बलिया एक्सप्रेस के संपादक मधुसूदन सिंह से एक टेलीफोनिक भेंटवार्ता में कहीं । श्रीमती चौबे ने कहा कि पिछली राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों की तरफ ध्यान ही नही दिया गया , जिससे महिलाओ के प्रति होने वाले अपराधों में वृद्धि हुई । प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी जी का स्पष्ट आदेश है कि महिलाओं के प्रति होने वाले अपराधों पर न सिर्फ लगाम लगे बल्कि पीड़ित महिला को हर हाल में न्याय भी मिले । इसी बात को ध्यान में रखकर हमारी आयोग की अध्यक्ष आदरणीया बिमला बाथम जी ने न सिर्फ शिकायत को तुरंत भेजने के लिये व्हाट्सअप नम्बर और ईमेल आईडी सार्वजनिक की है बल्कि हम सभी सदस्यों को प्रदेश के तीन तीन जिलों का प्रभार देकर जनसुनवाई के माध्यम से महिलाओं को न्याय दिलाने का आदेश दिया है । महिला आयोग की तरफ से पहली जनसुनवाई 5 सितम्बर को पूरे प्रदेश में हों रही है । कहा कि मैं बलिया में जनसुनवाई करूँगी । कहा कि पीड़ित महिला को शिकायत करने के लिये परेशानी न हो इसके लिये हमारी अध्यक्ष जी ने व्हाट्सअप के माध्यम से भी शिकायत करने की सुविधा प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय किया है । कोई भी पीड़ित महिला , अध्यक्ष राज्य महिला आयोग लखनऊ को संबोधित पत्र व्हाट्सअप से भेजकर शिकायत कर सकती है । यह पत्र एक पेज का ही होना चाहिये । पत्र मिलने के बाद आयोग त्वरित कार्यवाई करेगा । व्हाट्सअप नम्बर पर सिर्फ शिकायत भेजी जा सकती है , बात नही होगी । राज्य महिला आयोग का व्हाट्सअप नम्बर और ईमेल है ----
whatsapp no - 6306511708
महिला आयोग की ईमेल आईडी है
up.mahilaayog@yahoo.com