Breaking News

देवरिया : 33 प्रतियोगिताओ के साथ दस दिवसीय होगा देवरिया महोत्सव

दस दिवसीय होगा देवरिया महोत्सव 
-- तैंतीस प्रकार की होगी प्रतियोगिताये
कुलदीपक पाठक की रिपोर्ट
देवरिया 3 सितम्बर 2018 ।। आचार्य व्यास मिश्र स्मृति देवरिया महोत्सव समिति बीकमपुर रोड स्थित कार्यालय पर हुई बैठक में देवरिया महोत्सव के संचालन समिति का गठन और शैक्षणिक सांस्कृतिक और खेलकूद प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने पर चर्चा हुई ।बैठक को संबोधित करते हुए समिति के अध्यक्ष पवन कुमार मिश्रा ने कहा कि इस वर्ष देवरिया महोत्सव का आयोजन पहले से काफी आकर्षक होगा । इस बार 16 नवंबर से 25 नवंबर तक होगा । दो दिवसीय महोत्सव में पूज्य संत देवराहा बाबा के जीवनी से संबंधित प्रदर्शनी, देवरिया रत्न सम्मान समारोह, छात्राओं की प्रतियोगिताएं ,कवि सम्मेलन ,पुस्तक मेला के साथ राष्ट्रीय लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या की प्रस्तुति की जाएगी । महोत्सव में जिले के नई प्रतिभाओं के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता ,वाद विवाद प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता, चित्रकला रंगोली ,मेहंदी ,गायन, नृत्य ,फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, मिस्टर देवरिया ,न्यूज़ देवरिया, लिटिल प्रिंसेस देवरिया ,लिटिल प्रिंस देवरिया ,वाद्य वादन प्रतियोगिता, दौड़ (100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर ,) महिलाएं पुरुष वर्ग में मिनी मैराथन 10.5 किमी ,कबड्डी प्रतियोगिता ,खो-खो प्रतियोगिता ,लंबी कूद प्रतियोगिता, शतरंज प्रतियोगिता सहित कुल 33 प्रतियोगिताएं महोत्सव के अंतर्गत होंगी । प्रतियोगिताओं का आयोजन जूनियर सीनियर और अपर सीनियर वर्ग में किया जाएगा जिसमें जनपद के अधिक से अधिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की सहभागिता होगी । इसके अलावा देवरिया महोत्सव में कवि सम्मेलन और पुस्तक मेला के आयोजन के साथ ही कला क्षेत्र में ,शिक्षा क्षेत्र में ,चिकित्सा क्षेत्र में, समाज सेवा क्षेत्र में, साहित्य क्षेत्र में विशिष्ट व्यक्तियों को जो प्रदेश और देश में देवरिया का नाम रोशन कर रहे हैं उन्हें देवरिया रत्न सम्मान प्रदान किया जाएगा । इस बार देवरिया महोत्सव 2018 का थीम सांग भी तैयार किया जा रहा है जो बाबा देवराहा के विचारों, देवरिया के महत्वपूर्ण स्थलों और देवरिया की लोक संस्कृति पर आधारित है। बैठक में समिति के कार्यकर्ताओं को महोत्सव  कुशलता और शानदार तरीके से संपन्न कराने के लिए अलग-अलग लोगो को जिम्मेदारी दी गयी है । खेलकूद प्रतियोगिताओं को संपन्न कराने के लिए मनोज कुशवाहा,रतन पांडे, राम पुजारी यादव,अनिल शर्मा, अभिषेक मिश्रा, सांस्कृतिक  प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी प्रेम जी, शकुंतला शुक्ला ,सीमा जायसवाल, सूरज व्यास मिश्र,श्वेता तिवारी , शैक्षणिक प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी विकास पांडे,संतोष सिंह,विवेक तिवारी, डॉ राजीव मिश्र, विकास मणि त्रिपाठी को दी गई श्री मिश्र ने बताया कि देवरिया महोत्सव की प्रतियोगिताओं हेतु प्रतियोगिता फार्म का वितरण 5 सितंबर से प्रारंभ होगा । प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रतिभागी प्रतियोगिता फार्म देवरिया महोत्सव के विक्रमपुर रोड स्थित कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं समिति के संरक्षक रामचंद्र मिश्र ने कहा कि देवरिया महोत्सव का शुभारंभ वर्ष 2016 से हो रहा है देवरिया महोत्सव 2018 का सफल आयोजन हम सभी को साथ मिलकर सहयोग करके करना है इस दौरान देवरिया महोत्सव के प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्राओं की दी जाने वाली विवरणिका का विमोचन किया गया जिसमें देवरिया महोत्सव 2018 के प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों संबंधित समस्त जानकारियां दी गई हैं बैठक में मुख्य रूप से  फडीन्द्र मणि संजय राव ,रामचन्द्र मिश्र , रामशंकर तिवारी जी  , संजय राव ,रतन पाण्डेय , पारस नाथ मिश्र , मनोज कुशवाहा , सिमा जायसवाल , अरुण कुमार तिवारी , डॉ राजीव मिश्र , अंकित शाही , अनिल शर्मा , विकास सिंह ,सुशील पाठक , रामपुजारी यादव  ,अमित कुमार मिश्र,नागेंद्र गुप्त , सिमा जायसवाल , डॉ माया सिंह, आराधना गुप्ता, शेषनाथ यादव, रामाश्रय यादव, रामप्रकाश द्विवेदी , वीरेंद्र तिवारी ,यतेंद्र तिवारी , वीरेंद्र कुमार चौरसिया ,सत्यप्रकाश मणि, विकास मणि, प्रोफेसर राम प्रसाद तिवारी, लकी श्रीवास्तव , सौरभ वर्मा ,रिशु गुप्ता, विजय मणि , हर्ष सिंह,मनीष मणि सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।