Breaking News

14वे दिन हार्दिक पटेल ने लिया कठोर निर्णय : पानी भी न पीने का किया ऐलान , समर्थन में कांग्रेस भी आज रखेगी 24 घंटे का उपवास

हार्दिक पटेल अब पानी भी नहीं पियेंगे, समर्थन में 24 घंटे उपवास करेगी कांग्रेस

    अहमदाबाद 7 सितंबर 2018 ।।
    अपनी भूख हड़ताल के 14 वे दिन पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने सरकार की ओर से कोई सकारात्मक प्रस्ताव न मिलने के चलते, पानी भी न पीने का ऐलान किया है ।पाटीदार आरक्षण समिति ने हार्दिक के इस फैसले पर कहा कि सरकार हार्दिक के जीवन के साथ खेल रही है. वहीं गुजरात कांग्रेस ने घोषणा की है कि यदि राज्य सरकार पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से बातचीत नहीं करती है तो वह उनके समर्थन में शुक्रवार यानी आज 24 घंटे का उपवास रखेगी ।
    सरकार को चेतावनी देते हुए पास ने कहा कि किसानों को मजबूर न करे सरकार. अब जब तक सरकार हार्दिक पटेल की मागों को नहीं मानती है तब तक हार्दिक ने पानी पीने का त्याग किया है ।

    डॉक्टरों ने मंगलवार को हार्दिक पटेल के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी. जिसके कुछ घंटों बाद राज्य की बीजेपी सरकार ने गांधीनगर में पाटीदार समुदाय के प्रमुख नेताओं के साथ बैठक की थी. बता दें कि 11 दिनों में हार्दिक का करीब 20 किलो वजन कम हो गया है. हार्दिक ने किसानों की कर्ज माफी और सरकारी नौकरियों और शिक्षा के क्षेत्र में ओबीसी वर्ग के तहत पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांगों को लेकर 25 अगस्त को अनशन शुरू किया था ।