Breaking News

गोरखपुर सीएम सिटी का एक पोल ,जो बिजली विभाग की लापरवाही से आधा दर्ज गोवंश की मृत्यु का बना है कारण , विभागीय लापरवाही का ज्वलंत उदारण

*गोरखपुर न्यूज़ अपडेट*

अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 6 सितंबर 2018 ।।वार्ड नो18 पूर्वी बिछिया में विजली विभाग की लापरवाही की वजह से पोल में

बिजली उतरने से दो गायों की मौत हो गई,ज्ञात हो कि पिछले 15 दिनों में ये दूसरी घटना है,उसी पोल में करंट से किसी जानवर की मौत होने की चौथी।हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि विभाग को इसकी सूचना के बार दी गई,कि इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाय पर आज तक विभाग ने कोई सुधि नही ली,इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में बहुत आक्रोश है लोगों का कहना है कि इन जानवरों की जगह कोई बच्चा या बड़ा भी हादसे का शिकार हो  सकता था,क्या विभाग किसी बड़े हादसे का इंतज़ार कर रहा है आखिर इसका जिम्मेदार कौन होगा,इसी रास्ते से छोटे बच्चों का स्कूल भी आना जाना होता है।