Breaking News

बलिया : सभासदों ने पत्रक देकर भुगतानों पर रोक की मांग उठायी

सभासदों ने पत्रक देकर भुगतानों पर रोक की मांग उठायी

बलिया 7 सितंबर 2018 ।।
   नगर पालिका परिषद बलिया के सभी 25 सभासदों के हस्ताक्षर युक्त  पत्र अधिशाषी अधिकारी डीके विश्वकर्मा को दिया गया है जिसमे आवश्यक मदो को छोड़कर अन्य सभी भुगतानों पर अविलम्ब रोक लगाने की मांग की गई है । इसी आशय का पत्र इन लोगो द्वारा जिलाधिकारी बलिया को भी सौपा गया है । सभासदों ने स्पष्टरूप से अधिशाषी अधिकारी को चेताया भी है कि ऐसा न होने पर भुगतानों के लिये अध्यक्ष के साथ साथ ईओ और एकाउंटेंट को भी जिम्मेदार माना जायेगा । पत्रक देने वालो में सभासद संघ के अध्यक्ष संतोष सिंह लड्डू, अमित दुबे , सुशील श्रीवास्तव, सुमित मिश्र गोलू , पल्लू जायसवाल , सभासद प्रतिनिधि शकील ,मनोज गुप्ता ,उमेश कुमार ,ददन  यादव आदि प्रमुख लोग रहे ।