बाबूबेल बलिया : नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग (NTT) का "प्रमाण पत्र" अध्ययन केंद्र पर उपलब्ध
विवेकानंद सरस्वती विद्यामंदिर बघौउंच बाबूबेल बलिया पर संचालित नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग का 2018 का प्रथम वर्ष एवम द्वितीय वर्ष का अंकपत्र एवम प्रमाणपत्र उपलब्ध हो गया है।जिसको भी सी-टेट का फॉर्म भरना हो ओ तत्काल अपना प्रमाणपत्र सेंटर से लेकर अपना फॉर्म भर ले।जो विद्यार्थी प्रथम वर्ष पास हो गए है ओ भी सी- टेट के एग्जाम में बैठ सकते है।प्रथम एवम द्वितीय वर्ष में नया प्रवेश भी शुरु हो गया है।इसकी सूचना संस्था के संचालक डॉ सुनील कुमार ओझा ने दी है।