Breaking News

यूपी में आईएएस और आईपीएस के ट्रांसफर जल्द - सूत्र



हटाये जाएंगे होमियोपैथ टाइप के अधिकारी
मीटिंग में कई वरिष्ठ अधिकारीयों को भी CM ने लगाई फटकार.....

अमित कुमार
लखनऊ 23 अगस्त 2018 ।।
सूत्रों के हवाले से खबर है कि कानून व्यवस्था को लेकर सीएम के तेवर तल्ख हो गए है ,आज की मीटिंग में सीएम योगी की मुद्रा रौद्र बतायी जा रही । जनपदों में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिये होमियो पैथिक विधि का प्रयोग करने वाले कई ज़िलों के पुलिस प्रमुखों और जिलाधिकारियों पर गाज गिर सकती है। गोरखपुर के एडीजी को भी हटाए जाने की आशंका है। मेरठ, श्रावस्ती, बदायूं, प्रतापगढ़, बिजनौर, कानपुर सहित दो दर्जन से अधिक ज़िलों के पुलिस कप्तान बदले जा सकते हैं। सूत्रों की माने तो गोरखपुर के एडीजी सहित कई ज़ोन के एडीजी एवं कुछ रेंज के आईजी को भी हटाया जा सकता है। साथ ही कई ज़िलों के जिलाधिकारियों के
भी बदले जाने की संभावना है।