Breaking News

गोरखपुर में चला प्रशासन का पालीथिन चेकिंग अभियान , 3 कुंतल पालीथिन बैग जब्त , 10 हजार जुर्माना वसूला

अमित कुमार
गोरखपुर 23 अगस्त 2018 ।।


 जिलाधिकारी के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जनपद में पालीथीन के रोकथाम के लिए गोरखनाथ मंदिर से लेकर बरगदवा तक विभिन्न प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की जिसमें टीम ने 3 कुन्तल पालीथीन/थर्माकोल के उत्पाद जब्त किये तथा 10 हजार रूपये का जुर्माना भी वसूला।
इसके अतिरिक्त नगरनिगम के अधिकारियों के द्वारा भी धर्मशाला बाजार, पादरी बाजार, गीतावाटिका, मेडिकल कालेज रोड एंव असुरन स्थानों पर छापेमारी की गयी जिसमें टीम द्वारा 53 किलो पालीथीन/थर्माकोल के उत्पाद तथा प्लास्टिक कैरीबैग को जब्त करते हुए 11 हजार 5 सौ रूपये का जुर्माना वसूला। टीम में सहायक नगर आयुक्त, मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी एंव खाद्य सुरक्षा एंव औषधि प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे।