गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता : भाड़े का शूटर आया गिरफ्त में ,
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 1 अगस्त 2018 ।।
गोरखपुर पुलिस ने पिछले दिनों हुई दयाराम की हत्या के वांछित हत्यारे को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तार हत्यारा भाड़े पर हत्या करने वाला शूटर राजा कुमार पुत्र स्वर्गीय बंटी सिंह निवासी बरौनी 2 थाना तेघड़ा जिला बेगूसराय बिहार है । इससे दयाराम निषाद निवासी पिपरा पथरा की हत्या में प्रयुक्त मोटरसाइकिल टीवीएस स्टार स्पोर्ट अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद किया गया है । पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवाण व पुलिस अधीक्षक क्राइम आलोक शर्मा क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय क्षेत्राधिकारी क्राइम प्रवीण सिंह ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशानुसार अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के क्रम में गोरखपुर स्वाट टीम थाना खोराबार प्रभारी की संयुक्त टीम ने दयाराम के हत्यारे राजा कुमार को बिहार राज्य से किया गिरफ्तार है ।
फर्जी पैथालॉजी संचालक गिरफ्तार
गोरखपुर 1 अगस्त 2018 ।।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के निर्देशानुसार अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु आदेश के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवाण क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा योगेंद्र के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक गुलहरिया जयदीप कुमार वर्मा अपने हमराहियों के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर द्वारा सूचना मिला कि गुलहरिया थाना अंतर्गत नेचुरल मेंस पार्लर चरगांवा पर मौजूद दो व्यक्ति खड़े हैं जो लीलावती पैथालॉजी डॉ कंचन श्रीवास्तव के नाम से फर्जी पैथोलॉजी चला रहे हैं मुखबिर की बातों पर ध्यान देते हुए इस्पेक्टर गुलरिया ने अपने हमराहियों के साथ उपरोक्त स्थान पर पहुंचकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक उत्तरी रोहित सिंह सजवाण पुलिस अधीक्षक क्राइम आलोक शर्मा क्षेत्राधिकारी केंट
प्रभात राय क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ संयुक्त प्रेस वार्ता कल उपरोक्त जानकारी दी ।