सजनवा गोरखपुर : ईओ और चेयरमैन की नूराकुश्ती में फंसा नगर पंचायत का विकास
सहजनवां प्रकरण में किसी बड़े भ्रष्टाचार की आशंका
अमित कुमार की रिपोर्ट
सहजनवा ,गोरखपुर 1 अगस्त 2018 ।। नगर पंचायत सहजनवां में पिछले दिनों महिला ईओ और चेयरमैन पति के बीच हुए विवाद के बाद जहां ईओ की तहरीर पर सहजनवां थाने पर मुकदमा दर्ज किया गया था वही नगर पंचायत की चेयरमैन सुमन सिंह ने भी ईओ के पति पर गम्भीर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर दी गई और ईओ के साथ साथ प्रशासन पर दबाव बनाने के लिए रात के समय प्रदर्शन भी किया गया था ।
इस बीच जिला मुख्यालय पर आकर चेयरमैन सुमन सिंह ने जिलाधिकारी को सम्बोधित पत्र के माध्यम से मुकदमा दर्ज न होने और नगर पंचायत के अभिलेख व चेकबुक अपने घर पर होने से इनकार किया था।
बुधवार को नगर पंचायत के सील किये गए कमरे पुलिस की मौजूदगी में खोले गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जब सील खोलकर देखा गया तो कुछ अभिलेखों के साथ चेयरमैन के हस्ताक्षर किए चेक बुक बरामद हुई जबकि जानकारों का कहना है कि नियमतः किसी भी चेक पर ईओ के बाद ही चेयरमैन के हस्ताक्षर होने चाहिए। सूत्रों के अनुसार यह भी जानकारी मिली है कि आज की कार्यवाही में नगर पंचायत में उपलब्ध 23 चेक बुक में से केवल दो ही चेकबुक बरामद हुई है जबकि अन्य चेकबुक कहाँ है कोई नही जानता।
इसी क्रम में चेयरमैन सुमन सिंह द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में एक सम्मानित समाचार पत्र के पत्रकार का हवाला देते हुए चेकबुक पूर्व में ईओ रहे आशुतोष सिंह की आलमारी में रखा होना बताया गया।
सील की गोंद पर भी विवाद है जहाँ तमाम अधिकारियों ने सील को गोंद गीली होने की अपने हस्ताक्षर से लिखित पुष्टि की है वहीं चेयरमैन ने इसे महज़ मनगढ़ंत कहानी बताया।
कुल मिलाकर नगर पंचायत सहजनवां का मामला कही न कही किसी बड़े भ्रष्टाचार की ओर इशारा कर रहा है जिसकी जांच उच्चाधिकारियों द्वारा किया जाना ज़रूरी लगता है।