एजबेस्टन टेस्ट पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम , इंग्लैंड 9 विकेट पर 285 रन
एजबेस्टन टेस्ट, पहला दिन: विराट कोहली के थ्रो और अश्विन के 'चौके' ने किया इंग्लैंड को पस्त!

- 1 अगस्त 2018 ।।
एजबेस्टन टेस्ट का पहला ही दिन इतना रोमांचक रहा कि किसी फैन ने इसकी उम्मीद नहीं की होगी । पहले दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट पर 285 रन बनाए । भारतीय गेंदबाजों खासकर आर अश्विन ने पहले दिन जबर्दस्त गेंदबाजी कर टीम इंडिया को मजबूत शुरुआत दिलाई. आर अश्विन ने 4 विकेट लिए, शमी ने 2 और ईशांत-उमेश को 1-1 विकेट मिला. इंग्लैंड के लिए कप्तान जो रूट ने सबसे ज्यादा 80 और जॉनी बेयरस्टो ने 70 रन बनाए ।
पहले दिन का खेल
पहले दिन का खेल
इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी, जिसे आर अश्विन ने गलत साबित करने की कोशिश की. अश्विन ने कुक को 13 रन पर बोल्ड कर टीम इंडिया को पहली सफलता दिलाई. हालांकि इसके बाद कीटॉन जेनिंग्स और कप्तान जो रूट ने इंग्लैंड को संभाला और दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई. ये जोड़ी खतरनाक साबित हो ही रही थी तभी मोहम्मद शमी ने 36वें ओवर में इसे तोड़ दिया । जेनिंग्स 42 रनों पर पैवेलियन लौटे ।
टीम इंडिया को मलान के तौर पर तीसरा विकेट भी जल्द ही मिल गया. मलान को शमी ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. इसके बाद जॉनी बेयरस्टो क्रीज पर आए और उन्होंने रूट के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी कर डाली. टी ब्रेक तक इंग्लैंड ने मैच पर मजबूत पकड़ बना ली. इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया ।
चाय के बाद पलटवार
रूट और बेयरस्टो की बल्लेबाजी के आगे टीम इंडिया के हौसले पस्त से हो रहे थे लेकिन कप्तान विराट कोहली ने मैच को पूरी तरह पलट दिया ।
63वें ओवर में विराट कोहली ने अपनी गजब की फील्डिंग से इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. कोहली के डायरेक्ट थ्रो पर जो रूट 80 रन बनाकर रन आउट हो गए और बेयरस्टो के साथ उनकी साझेदारी 104 रनों पर टूट गई.
रूट के पैवेलियन लौटते ही इंग्लैंड के विकेटों का पतझड़ शुरू हुआ. बेयरस्टो 70 रन बनाकर उमेश यादव का शिकार बने. बटलर शून्य पर अश्विन का शिकार बने. बेन स्टोक्स भी 21 रन बनाकर आउट हुए. आदिल रशीद 13 और ब्रॉड 1 रन का ही योगदान दे सके. खेल खत्म होने तक सैम कर्रन नाबाद 24 और एंडरसन शून्य पर नाबाद हैं ।
एजबेस्टन टेस्ट पहला दिन भारतीय गेंदबाजों के नाम , इंग्लैंड 9 विकेट पर 285 रन
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 02, 2018
Rating: 5