गोरखपुर मुजुरी मार्ग पर पेड़ गिरने से बाईक सवार तीन युवक घायल,एक की मौत
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 22 अगस्त 2018 ।। कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र के मोइनाबाद फारेस्ट चौकी सेे 200मीटर की दूरी पर जंगल में साखू का पेड़ गिरने से सुग्रीव प्रजापति की मौत हो गयी।दो अन्य सवार घायल हो गये।मौके पर पीआरबी पुलिस व वन कर्मियों ने पहुचकर रास्ते को खाली कराया।
कैम्पियरगंज के मुहम्मदपुर उर्फ जंगल बब्बन गाव के जगदीश प्रजापति का पुत्र 20 वर्षीय सुग्रीव बुधवार को मोइनाबाद चौकी भौराबारी अपने घर से कैम्पियरगंज की तरफ अपनी टीवीएस एक्सल बाईक से दो अन्य साथियों के साथ जा रहा था कि जंगल में पहुचा था अचानक साखू का पेड़ गिर जाने से मौके पर ही मौत हो गयी ।अन्य दो साथी प्रदीप प्रजापति परशुराम घायल हो गये।मौके पर पहुचे पीआरबी प्रभारी रामसिंह व सिपाही दिलीप कुमार,वन दरोगा मनीष तिवारी ने शव व गिरे पेड़ को हटवाकर रास्ते को खाली कराया।