Breaking News

सिकन्दरपुर (बलिया) : घाघरा ने शुरू की कटान , किसानों में दहशत

संतोष शर्मा की रिपोर्ट

सिकन्दरपुर (बलिया)22 अगस्त 2018 ।। उफनाई घाघरा नदी ने क्षेत्र के दियारों में तबाही मचाना शुरू कर दिया है। जगह-जगह बाढ़ का पानी नदी के पेटे से बाहर निकल कर खेतों में खड़ी फसलों को डूबोते हुए आबादी व बंधा की तरफ अग्रसर है। पानी अनेक स्थानों पर रिंग बंधा को चूमने लगा है। इसी के साथ दियारा लीलकर के पश्चिम और सिसोटार के मगही में नदी फसलों सहित उपजाऊ भूमि को काटती हुई अपने में समाहित करती जा रही है। पानी का बढ़ाव निरंतर जारी रहने से नदी के तटवर्ती गांवों के लोग भविष्य की बर्बादी को सोच कर दहशत में हैं। घाघरा नदी का पानी पिछली चार दिनों से बढ़ाव पर है। इस दौरान पानी पेटे से बाहर आकर दियारा के खेतों में तेजी से फैलता जा रहा है। दियारों में किसानों द्वारा बोई गई फसलें पानी में डूब कर नष्ट होती जा रही हैं। सबसे ज्यादा क्षति परवल, नेनुआ, मक्का, अरहर, ज्वार व बाजरा की फसलों को हुई है। सर्वाधिक तबाही दियारा सिसोटार व लीलकर में हो रही है। इससे वहां के किसानों में कोहराम मच गया है।