गोरखपुर के सांसद प्रवीण निषाद के गांव की सड़क पर चलना हुआ मुहाल
गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद के गांव का हाल
सड़क के गड्ढो में जलजमाव से सांसत में गांव वाले की जान , राहगीर हुए परेशान
मोहम्मद पुर , गोरखपुर 1 अगस्त 2018 ।।
आपको बताते चलें कि गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद के पैतृक गांव मोहम्मद पुर उर्फ जंगल बभनान की सड़क का बुरा हाल है । हल्की बूंदाबादी में भी सड़क पर चलना दूभर हो गया है । सड़क पर जगह जगह बन गये गड्ढो के चलते आए दिन राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं, पैदल या साइकिल से स्कूल जा रहे हैं रोज बच्चे परेशानियों का सामना कर रहे है, गड्ढो में गिर कर चोटिल हो रहे हैं ।कभी कभी कीचड़ से उनका कपड़ा गंदा हो जा रहा है ।गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद के गांव वालों का कहना है कि यह सांसद के घर जाने वाली सड़क का हाल है जिस पर हल्की बारिश के बाद ही सड़क पर जल जमा हो जाता है । जल जमाव के कारण सैकड़ों लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है । ऐसे में ना तो निषाद पार्टी और ना ही समाजवादी पार्टी के चुने गए सांसद प्रवीण निषाद अब तक किसी भी तरह का गांव वालों को इस सड़क को तात्कालिक रुप से भी ठीक कराकर बारिश के इस मौसम में गांव वालों को राहत दे पा रहे हैं । ग्रामीणों का कहना है कि जो सांसद अपने गांव का विकास नहीं कर सकता वह जनता की समस्याओं को कैसे निस्तारित करेगा ,यह सोचनीय प्रश्न है ।