गोरखपुर सांसद प्रवीण निषाद का बड़ा बयान : सरकार बनाने में होगी घटक दल की प्रमुख भूमिका:..
अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर 27 अगस्त 2018 ।। आगामी 2019 लोकसभा के चुनाव में छोटी पार्टियां व घटक दल निर्णायक भूमिका निभाएंगी इसकी शुरुआत विगत दिनों प्रदेश में हुए लोकसभा व विधानसभा के उपचुनाव में हो चुका है ।
यह बातें गोरखपुर सदर सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद ने एक पत्रकार वार्ता में कही । आगे श्री निषाद ने कहा 70 वर्ष से धोखा खाए लोग छोटी-छोटी पार्टी बनाकर मैदान में है ,इन सभी पार्टियों को महागठबंधन नजरअंदाज ना करें । यह सभी जातिगत पार्टियां बनी है जिसका एक मजबूत अपना जनाधार है ,जिसमें निषाद पार्टी ,पीस पार्टी ,अपना दल, सुहेलदेव समाज पार्टी, प्रगतिशील मानव समाज पार्टी आदि सभी निर्णायक भूमिका में होंगी । इसका प्रत्यक्ष उदाहरण विगत दिनो हुए उपचुनाव में प्रदेश की जनता देख चुकी है । आगामी 2019 के चुनाव में इन छोटी पार्टियों के सहयोग से ही महागठबंधन सरकार बनाएगी ।