Breaking News

रतसर(बलिया) विद्युत उपकेंद्र के संविदा कर्मियों को नही मिल रहा पांच माह से वेतन , भुखमरी की हालात में पहुंचे कर्मी

अरविन्द पांडेय की रिपोर्ट
सिकन्दरपुर, बलिया 23 अगस्त 2018 ।। पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड द्वितीय के उपखंड तृतीय के अन्तर्गत उपकेन्द्र रतसर
में कार्यरत संविदा विद्युत कर्मियों का बीते पांच माह से वेतन भुगतान न होने से  सभी भुखमरी के कगार पर पहुंच गए है। संविदाकर्मियों ने संबंधित उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर वेतन भुगतान की मांग करते हुए कार्य बहिष्कार की चेतावनी दी है।इस संबंध में विद्युत संविदा कर्मियों ने बताया कि अप्रैल माह से अब तक सिर्फ पांच हजार रुपये का भुगतान हुआ है। विभाग की तरफ से न तो इ.पी.एफ. की कटौती की जाती है और न ही कोई जीवन बीमा की सुविधा है। पहचान पत्र भी नही बनवाया गया। वेतन को लेकर जब ठीकेदार से बात करते है तो ठीकेदार ये कहकर पल्ला झाड़ लेता है कि हमारा एम. वी. नही हुआ है इस कारण हम वेतन देने में असमर्थ है और जब अधिकारियों से बात की जाती है तो उनका दो टूक जबाब होता है कि आप लोग ठीकेदार से बात करे, हम इस मामले में कुछ नही कर सकते। संविदा कर्मियों ने कहा कि इस व्यवस्था से आजिज आकर हम लोगों ने अधीक्षण अभियन्ता को पत्रक दिया है और चेताया भी है कि अगर 24 अगस्त तक हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नही किया गया तो 25 अगस्त से विद्युत कार्य ठप्प कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएगें । जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। गौरतलब है कि रतसर विद्युत उपकेंद्र की सारी व्यवस्था वर्तमान में संविदाकर्मियों  के जिम्मे ही है।इनके हड़ताल पर चले जाने से इस क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति चरमरा जाएगी ।