Breaking News

मिर्जापुर में बनेगा ड्राइविंग प्रशिक्षण केंद्र , पहली किश्त अवमुक्त - केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 8 अगस्त 2018 ।।
मिर्जापुर में सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौत को रोकने व युवाओं को मोटर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जिले में चार सौ उन्यासी लाख रुपये की लागत से मोटर प्रशिक्षण केंद्र खोलने की घोषणा की गयी है । यह प्रशिक्षण केंद्र मुख्यालय स्थित आईटीआई  परिसर में  स्थापित किया जाएगा । केंद्रीय मंत्री ने यह भी बताया कि इसके लिए एक सौ बानवे लाख रुपये की पहली किस्त जारी कर दी गयी है । जल्द ही टेंडर प्रकिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू किया जायेगा । बताया कि प्रशिक्षण केंद्र को शुरू करने के लिए मार्च 2019 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
स्थानीय सांसद और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की इस पहल की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है ।