Breaking News

मिर्जापुर : चोरी के मोटर पम्प के साथ चोर गिरफ्तार

                                       
       
मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
    मिर्जापुर 8 अगस्त 2018 ।।
  पुलिस अधीक्षक मीरजापुर  के निर्देशन में जनपद मीरजापुर में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं मुकदमों के निस्तारण हेतु की गयी कार्यवाही के क्रम में दि0-07-08-2018 को रात्रि 23.00 बजे प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह थाना हलिया जनपद मीरजापुर व उपनिरीक्षक नरेन्द्र कुमार सिंह मय हमराह देखभाल क्षेत्र गश्त / चेकिंग मे कर रहे कि सुसुदवानाला स्थित बाग के दाहिने तरफ से एक व्यक्ति कुछ सामान लेकर जाता दिखाई दिया । इस को रोककर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम मायाशंकर उर्फ बबलू मौर्य पुत्र राजेश उर्फ लल्लू मौर्य  निवासी बरड़ीहा कलां थाना हलिया जनपद मीरजापुर बताया। उसके पास मोनोसेट पम्प मोटर, पेंचकस, पिलास, चाकू बरामद हुआ इसके सम्बन्ध मे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त मोनोसेट पम्प चोरी का है। पुलिस टीम द्वारा उक्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 120/18 धारा 401 भा0द0वि0 121/18 धारा 411/414 भा0द0वि0 व 122/18 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को जेल भेजा गया। 

मायाशंकर उर्फ बबलू मौर्य पुत्र राजेश उर्फ लल्लू मौर्य नि0 बरडीहाकलां थाना हलिया जनपद मीरजापुर। इसके पास से बरामद सामानों में एक अदद मोनोजेट मोटर पम्प,एक अदद पेंचकस ,एक अदद प्लास और एक अदद चाकू है ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह थाना हलिया जनपद मीरजापुर,उ0नि0 नरेन्द्र कुमार सिंह ,का0 तरूण कुमार राय ,का0 चन्द्रेश यादव और का0 सन्तोष यादव थाना हलिया जनपद मीरजापुर शामिल थे ।