गोरखपुर की बहनों ने सेना के जवानों के लिए भेजी राखियां, डॉक्टर सत्या पांडेय पहुंचाएंगी जवानों तक
रिपोर्ट.....अमित कुमार
गोरखपुर 8 अगस्त 2018 ।।
गोरखपुर की छोटी बड़ी हजारो बहनों ने बॉर्डर पर तैनात सैनिक भाइयों के लिए हजारो रखियो के साथ प्यार और स्नेह भेज कर सभी भाइयो के दीर्घायु होने की कामना की है । गोरखपुर की इन बहनों द्वारा भेजी जाने वाली राखियां सैनिकों के प्रति देश वासियों के प्यार को दर्शाता है । बता दे कि पूर्व मेयर डॉ.सत्या पाण्डेय के द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विभिन्न विद्यालयों की हजारों छात्राओं के माध्यम से बार्डर पर तैनात भाईयों के लिए राखी का संग्रह किया है।
इसी के क्रम में बुधवार को अयोध्या दास कन्या इंटर कॉलेज में राखी संग्रह के कार्यक्रम के तहत छात्राओं का उत्साह देखते ही बन रहा था । कॉलेज मे विद्यालय की हजारों छात्राओं ने महापौर को राखी भेंट किया ।
पूर्व महापौर द्वारा महानगर की महिलाओं एवं बहनों से भी अनुरोध किया है कि वह भी देश की रक्षा करने वाले सपूतों के लिए राखी की सौगात भेजें।
आपको बताते चलें कि सरस्वती विद्या मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर आदि विद्यालयों में भी राखी का संग्रहण होना है और इन राखियों को हमारे देश के वीर जवानों को सौंप पर उन्हें त्यौहार का तोहफा देना है ।
पिछले कई वर्षों से वीर जवानों के लिए राखी भेजने वाली डॉक्टर सत्या पांडेय से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि सेना के वीर जवान सीमा पर चाहते हुए भी हमारे कारण अपने परिवार से नहीं मिल पाते हैं और इस मर्म को समझते हुए मेरे द्वारा यह प्रयास किया जाता है कि कम से कम एक दिन उन्हें सीमा पर ही त्योहारों का एहसास कराया जाय
और उन्हें यह लगे कि हम सदैव उनके लिए खड़े हैं...इस दौरान प्रधानाचार्य रीमा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
और उन्हें यह लगे कि हम सदैव उनके लिए खड़े हैं...इस दौरान प्रधानाचार्य रीमा यादव सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित रहीं।
भैया मेरे
अच्छे भैया मेरे…
सबसे प्यारे भैया मेरे…
तुम हो मेरे रखवाले…
मुझसे ये राखी बन्धवाले…
तेरे साथ मैं चलूँगी..
मेरे साथ तुम चलना…
तेरी रक्षा मैं करुगी..
मेरी रक्षा तुम करना..
राखी का ये बंधन प्यारा..
इस बंधन को बांधे रखना..
टूटे ना रिश्तो का धागा…
मजबूत अपने इरादे रखना…
जब मैं तुमसे रूठ जाऊं..
तो तुम मुझे मनाना..
जब-जब मैं रोऊँ..
तुम मुझे हंसाना..
मेरे भैया दूर ना जाना..
मुझसे तुम राखी बंधवाना..
प्यारे प्यारे भैया मेरे …
सबसे अच्छे भैया मेरे….
सबसे प्यारे भैया मेरे…
तुम हो मेरे रखवाले…
मुझसे ये राखी बन्धवाले…
तेरे साथ मैं चलूँगी..
मेरे साथ तुम चलना…
तेरी रक्षा मैं करुगी..
मेरी रक्षा तुम करना..
राखी का ये बंधन प्यारा..
इस बंधन को बांधे रखना..
टूटे ना रिश्तो का धागा…
मजबूत अपने इरादे रखना…
जब मैं तुमसे रूठ जाऊं..
तो तुम मुझे मनाना..
जब-जब मैं रोऊँ..
तुम मुझे हंसाना..
मेरे भैया दूर ना जाना..
मुझसे तुम राखी बंधवाना..
प्यारे प्यारे भैया मेरे …
सबसे अच्छे भैया मेरे….