Breaking News

किरिहरापुर भीमपुरा (बलिया) :केंद्र सरकार द्वारा एससी/एसटी एक्ट लाने, प्रमोशन में आरक्षण लाने से सवर्णों, पिछड़ों में उबाल , मीटिंग कर जताया आक्रोश

बृजेश सिंह की रिपोर्ट
भीमपुरा (बलिया) 8 अगस्त 2018 ।। सामान्य वर्ग के लोगो का वोट पाकर सत्ता के मद में पूर्व प्रधान मंत्री वीपी सिंह की तरह लगता है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी मदान्ध होकर सवर्णों और पिछड़े वर्ग के खिलाफ कानून बनाने पर आमादा है जो भाजपा के लिये आगामी चुनाव के लिये शुभ संकेत नही है ।जिस बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर की दुहाई देकर जाति पात और आरक्षण की राजनीति हो रही है ,बाबा साहब बिना आरक्षण के ही सर्वोच्च शिखर तक पहुंचे ,और उनको सफल बनाया एक सवर्ण राजा ने । संविधान बनाते समय बाबा साहब ने साफ कहा था कि यह आरक्षण सिर्फ 10 सालों के लिये ही रहेगा , मुख्यधारा में वंचितों को आ जाने के बाद इसकी कोई जरूरत नही होगी क्योंकि यह एक बैसाखी की तरह है , इसकी आदत पड़ जाने पर विकास अवरुद्ध हो जाएगा ।धन्य है हिंदुस्तान के राजनेता जिन्होंने इसको अपने वोट बैंक के लिये आजतक जिंदा रखा है ।प्रधानमंत्री द्वारा सदन में एसी/एसटी एक्ट लाने के विरोध में किरिहरापुर नहर कालोनी स्थित डाकबंगले पर राजू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह उदगार राजू सिंह ने व्यक्त किया।इस बैठक में क्षेत्र के हर गांव के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।वही वक्ताओं ने कहा कि आज मोदी जी पूर्व प्रधानमंत्री वी पी सिंह के नक्शे कदम पर चलने को आमादा है।वो दलित समाज का वोट लेने के लिए सामान्य व पिछड़ा वर्ग के लोगों की हत्या कर रहे है।साथ ही कहा कि आज देश की जनता अपने आप को ठगा महसूस कर रही है।अगर सुप्रीम कोर्ट के फैसले का विरोध करना है तो क्यों नही सदन में राम मंदिर को बनवाने के लिए बिल पेश कर रहे है।जिनके नाम पर आज पूरे देश के सत्ता पर बैठे हैं।अब शनि की बक्रदृष्टि मोदी जी पर है।एसी/एसटी बिल लाना सत्ते से बाहर का रास्ता दिखाएगा।वक्ताओं ने चेताया कि अगर बिल को पास किया गया तो हम लोग सड़क से लेकर संसद तक प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।साथ ही गांव से लेकर जिले तक संगठन बनाकर लोगों को जागरूक करने के लिए कमेटी बनायी गयी।इस मौके पर धर्मदेव सिंह, निर्भय नारायण सिंह,अमित सिंह,रजनीश दुबे, संजय सिंह, दिलीप सिंह, मनोज गुप्ता,देवेंद्र मिश्र, आदि लोग मौजूद रहे।संचालन रोमित कुमार सिंह ने किया।