Home
/
Unlabelled
/
पटना : मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्नी धर्म के तहत पति का मंजू वर्मा ने किया बचाव
पटना : मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्नी धर्म के तहत पति का मंजू वर्मा ने किया बचाव

- पटना 8 अगस्त 2018 ।।
- मैंने दबाव में इस्तीफा नहीं दिया है. पतंग महोत्सव में कई लोग मरे थे, क्या तब किसी मंत्री ने इस्तीफा दिया था ।लगातार मुझे और मेरे पति को टार्गेट किया जा रहा था. मैं काम नहीं कर पा रही थी ।ऐसी कोई बात नहीं है कि नीतीश जी ने मुझे बुलाकर इस्तीफा देने को कहा ।सीडीआर सामने लाइए, इसमें पता लगेगा कौन-कौन सफेदपोश हैं जो ब्रजेश ठाकुर से बात करते थे ।
- अगर बात करने के आधार पर इस्तीफा मांगा गया तो जिन लोगों ने भी बात की वो इस्तीफा दें ।
बिहार के मुजफ्फरपुर शेल्टर होम यौन उत्पीड़न केस में समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा ने इस्तीफा दे दिया है. इस हाई प्रोफाइल मामले में अपने पति चन्द्रशेखर वर्मा का नाम आने के बाद वो लगातार इस्तीफे के दवाब में थी और आखिरकार वही हुआ, जिसका सबको अंदाजा था ।
इस्तीफा देने के बाद मंजू मीडिया के सामने आयीं और अपने पति को निर्दोष बताया. उन्होंने ब्रजेश ठाकुर का कॉल डिटेल रिकॉर्ड सार्वजनिक करने की मांग की और कहा कि जिन-जन सफेदपोशों ने ब्रजेश ठाकुर से बात की है, सबका इस्तीफा होना चाहिये. मंजू ने कहा कि मेरा पति निर्दोष है ।
मंजू वर्मा ने कहा, 'पूरे मामले की सीबीआई जांच हो रही है. जांच में सब साबित हो जाएगा. मुझ पर लगातार दबाव बनाया गया कि मैडम आप इस्तीफा देंगी. मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं, मैं राजनीतिक जीवन में हूं, सामाजिक जीवन में हूं. मेरे पति एक सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते फोन रिसीव करते हैं. सीडीआर में आप कह रहे हैं कि मेरे पति चन्द्रशेखर वर्मा का नाम आया है. मैं पूछती हूं कि सीडीआर सार्वजनिक की जाए कि क्या उनकी बात सिर्फ चंदेश्वर वर्मा से बात होती थी ।
मंजू ने कहा कि ठीक है कि मैंने इस्तीफा दिया लेकिन मुझे माननीय उच्च न्यायालय पर और सीबीआई कर्मी पर पूरा भरोसा है. मेरे मति कल भी निर्दोष थे, आज भी निर्दोष हैं, कल भी निर्दोष रहेंगे ।
इस्तीफे के बाद मंजू ने कहा
इस्तीफे के बाद मंजू ने कहा
पटना : मंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद पत्नी धर्म के तहत पति का मंजू वर्मा ने किया बचाव
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
August 08, 2018
Rating: 5
