Breaking News

बलिया : भीमपुरा पुलिस का नहीं है चोरों में खौफ , दूसरे दिन भी की वारदात

बृजेश सिंह की रिपोर्ट
भीमपुरा(बलिया) 8 अगस्त 2018 ।। लगता है भीमपुरा पुलिस का  चोरों में कोई खौफ नही है। चोरो ने पुुुलिस को चुनौती देते चोरी करने
का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी रखा
। थाना क्षेत्र में पुलिसिया खौफ को धता बताते हुए चोरों ने दूसरे दिन मंगलवार की रात भी लाखो की चोरी करते हुए पुलिस को चुनौती दे डाली। थाना क्षेत्र के बरनाग बसन्तपुर गांव में दो लोगो के लाखो रुपये के समान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। एक घर के पीछे से नकब काटकर कपड़ा, बर्तन व जेवरात सहित चार हजार रुपये नगदी और दूसरी ओर एक ट्यूवेल के घर का ताला तोड़कर पाइप व अन्य मशीनरी समान उठा ले गए।जिसकी सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दे दी है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
बता दे कि सोमवार की रात इब्राहिमपट्टी बाजार में दो दुकानों का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकदी व कपड़े ,लैपटॉप, रिफाइन आदि चुरा ले गए थे। जिसकी प्रथमिकी दर्ज न करने पर थानाध्यक्ष की किरिकिरी हुई थी। दुकानदारों द्वारा जाम लगाने के बाद हरकत में आये थानाध्यक्ष ने दुकानदारों से माफी मांगते हुए खुलासे के अस्वासन देते हुए मुकदमा दर्ज किया। उसके ठीक दूसरे दिन ही थाना क्षेत्र के बरनाग बसन्तपुर निवासी चंद्रभान गिरि मंगलवार की रात खाना खाकर अपने परिवार के साथ सो रहे थे कि रात में अज्ञात चोरों ने घर के पीछे से नकब काटकर कमरे में घुस गए और पूरे घर को खंगाल डाला।साथ ही तीन बक्से घर से दो सौ मीटर दूर धान के खेत में मिला।जिसमे अपनी बेटी की शादी के लिए रखा कपड़े, बर्तन, माला, मांगटीका, नथिया,पायल सहित चार हजार रुपये नगद पर हाथ साफ कर दिए।जब बुधवार की सुबह घर के पीछे गए तो नकब कटा देख भौचक रह गए। वही सौ मीटर दूर लाल विहारी यादव के ट्यूवेल के घर का ताला तोड़कर उसमे रखा पाइप व अन्य मशीनरी उपकरण उठा ले गए।इस घटना की लिखित सूचना पीड़ितों ने पुलिस को दी।मौके पर पहुची पुलिस ने जांच कर करवाई में जुट गई।