Breaking News

मिर्जापुर : शातिर किस्म के तीन अपराधियो पर लगा गैंगेस्टर

मनीष कुमार पांडेय की रिपोर्ट
मिर्जापुर 8 अगस्त 2018 ।।
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर  आशीष तिवारी के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान में  7 अगस्त 2018 को तीन अपराधियों का उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में चालान किया गया।
थाना चिल्ह क्षेत्रान्तर्गत दिनांक-07-08-2018 को
तीन शातिर अपराधियों नन्दलाल सेठ पुत्र जवाहिर सेठ निवासी मझवां थाना कछवां जनपद मीरजापुर, छोटु सेठ पुत्र जवाहिर सेठ निवासी मझवां थाना कछवां जनपद मीरजापुरन, और रामलखन गौड़ पुत्र रामजीयावन गौड़ निवासी रसुलहा थाना कपसेठी जनपद वाराणसी, जो अपने आर्थिक एवं भौतिक लाभ हेतु संगठित गैंग बनाकर पशु तस्करी और गौहत्या जैसा जघन्य अपराध कारित करने के अभ्यस्त हैं, व जनमानस में इनका आतंक व भय व्याप्त है, के विरूद्ध रमेश यादव प्रभारी निरीक्षक चिल्ह जनपद मीरजापुर ने बड़ी कार्यवाही करते हुये थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-212/18 अन्तर्गत धारा 3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट पंजीकृत कर चालान किया।