Home
/
Unlabelled
/
छोटे कारोबारियों को जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत , अब तीन माह में भरना होगा रिटर्न
छोटे कारोबारियों को जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत , अब तीन माह में भरना होगा रिटर्न

- नईदिल्ली 21 जुलाई 2018 ।।
वित्त मंत्री पीयूष गोयल की अध्यक्षता में जीएसटी काउंसिल की 28वीं बैठक जारी है । सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारियों के लिए जीएसटी रिटर्न नियम आसान करने पर सहमति बन गई है । अब जीएसटी रिटर्न भरने वाला फॉर्म सिर्फ 1 पेज का होगा, वहीं महीने में 3 बार रिटर्न के झंझट से मुक्ति मिल गई है । 5 करोड़ रुपये तक के टर्नओवर वालों को तिमाही रिटर्न भरना होगा ।
इन पर हो रहा हैं विचार
सूत्रों के मुताबिक, रोजमर्रा के इस्तेमाल से जुड़ी करीब 30 वस्तुओं के जीएसटी रेट में कटौती हो सकती है. इनमें सैनिटरी नैपकीन और लीथियम आयन बैटरी शामिल है । साथ ही बैटरी वाली गाड़ियां, वॉटर कूलर और आइसक्रीम उपकरण सस्ते हो सकते हैं । हैंडलूम और कुटीर उद्योग से जुड़ी करीब 40 वस्तुओं की दरों में कटौती संभव है । मार्बल स्टोन की बनी देवी-देवताओं की मूर्तियां भी सस्ती हो सकती हैं । डेकोरेटिव आइटम पर जीएसटी 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी हो सकता है । जॉब वर्क और करीब 45 सर्विसेज को लेकर सफाई आ सकती है ।
छोटे कारोबारियों को जीएसटी काउंसिल की बैठक में राहत , अब तीन माह में भरना होगा रिटर्न
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 21, 2018
Rating: 5
