Home
/
Unlabelled
/
पूर्व बीजेपी सांसद चंदन मित्रा के साथ 4 पूर्व कांग्रेसी विधायको ने थामा टीएमसी का दामन
पूर्व बीजेपी सांसद चंदन मित्रा के साथ 4 पूर्व कांग्रेसी विधायको ने थामा टीएमसी का दामन

- कोलकत्ता 21 जुलाई 2018 ।।
बीजेपी के पूर्व राज्यसभा सांसद चंदन मित्रा सहित पश्चिम बंगाल विधानसभा के चार कांग्रेस विधायकों ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की मौजूदगी में तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया । टीएमसी से जुड़ने वाले कांग्रेस विधायकों में समर मुखर्जी, अबू ताहिर, सबीना यासमीन और अखरुज्जमां शामिल थे ।
कोलकाता के एस्पलेनैड में आयोजित सालाना शहीद दिवस रैली के दौरान इन सभी नेताओं के तृणमूल से जुड़ने की घोषणा की गई । वर्ष 1993 में पश्चिम बंगाल में वामपंथी शासन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए 13 युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की याद में तृणमूल हर साल 21 जुलाई को शहीद दिवस मनाती है ,बनर्जी उस समय युवा कांग्रेस की प्रमुख थी ।
पूर्व बीजेपी सांसद चंदन मित्रा के साथ 4 पूर्व कांग्रेसी विधायको ने थामा टीएमसी का दामन
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 21, 2018
Rating: 5
