Home
/
recents
/
फीफा विश्वकप 2018 - पेनाल्टी शूट आउट में डेनमार्क को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया
फीफा विश्वकप 2018 - पेनाल्टी शूट आउट में डेनमार्क को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया

पेनल्टी शूटआउट में गोलकीपर डेनिजेल सुबासिक के शानदार प्रदर्शन के दम पर क्रोएशिया ने रविवार देर रात खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में डेनमार्क को 3-2 (1-1) से हराकर फीफा वर्ल्ड कप से बाहर कर दिया । निझनी नोवोगोरोड ऐरेना में खेले गए मुकाबले में फुल टाइम तक स्कोर 1-1 रहा और एक्स्ट्रा में गोल न होने की वजह से मैच पेनल्टी शूटआउट में गया, जहां क्रोएशिया के तीन खिलाड़ियों ने गोल दागे, डेनमार्क के लिए केवल दो खिलाड़ी ही गोल करने में कामयाब हो पाए. क्रोएशिया के गोलकीपर सुबासिक ने तीन शानदार बचाव किए जबकि डेनमार्क के कैस्पर श्माइकल केवल दो बार ही गेंद को गोल में जाने से रोक पाए.
डेनमार्क ने किया पहला गोल
डेनमार्क ने किया पहला गोल
डेनमार्क ने मैच में दमदार शुरुआत की और पहले मिनट में ही बढ़त बना ली. डेकमार्क के डिफेंडर जोनास नुडसेन ने दाईं छोर से बॉक्स में थ्रो दिया जिस पर गोल दागकर मैथियास जोग्रेनसन ने अपनी टीम को बढ़त दिला दी. डेनमार्क की यह खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. चौथे मिनट में क्रोएशिया ने आक्रमण किया और स्टार स्ट्राइकर मारियो मांजुकिक ने बॉक्स के अंदर मिले क्रॉस पर शानदार गोल करते हुए अपनी टीम को बराबरी दिला दी.
दूसरे हाफ में कड़ी टक्कर
दूसरे हाफ में दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले 20 मिनट में दोनों टीमों ने गेंद पर नियंत्रण बनाने का प्रयास किया जिससे मैच की रफ्तार धीमी हुई और कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई. निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा और मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया जहां डेनमार्क का दबदबा देखने को मिला. हालांकि, 117वें मिनट में जोग्रेनसन ने बॉक्स में फारवर्ड एंटे रेबिक को गिरा दिया जिसके कारण क्रोशिया को पेनल्टी मिली. कप्तान लुका मोड्रिक ने अपने दाईं ओर शॉट मारा जिस पर श्माइकल ने बेहतरीन बचाव किया और मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया ।
पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
शूटआउट में क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक, मोड्रिक और रेकिटिक ने गोल किए जबकि मिशेल क्रोन-डेली और सिमोन काएर डेनमार्क के लिए गोल दागने में कामयाब रहे. डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिकसन, लासे शोने और जोग्रेनसन गोल करने से चूक गए. मिलान बाडेल्ज और जोसिप पीवारिक डेनमार्क के गोलकीपर को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए. इस तरह क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अब शनिवार को क्रोएशिया और मेजबान रूस की जबर्दस्त भिड़ंत होगी ।
दूसरे हाफ में दोनों टीमों की बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. पहले 20 मिनट में दोनों टीमों ने गेंद पर नियंत्रण बनाने का प्रयास किया जिससे मैच की रफ्तार धीमी हुई और कोई भी टीम बढ़त नहीं बना पाई. निर्धारित समय में स्कोर 1-1 रहा और मैच एक्स्ट्रा टाइम में गया जहां डेनमार्क का दबदबा देखने को मिला. हालांकि, 117वें मिनट में जोग्रेनसन ने बॉक्स में फारवर्ड एंटे रेबिक को गिरा दिया जिसके कारण क्रोशिया को पेनल्टी मिली. कप्तान लुका मोड्रिक ने अपने दाईं ओर शॉट मारा जिस पर श्माइकल ने बेहतरीन बचाव किया और मैच पेनाल्टी शूटआउट में गया ।
पेनल्टी शूटआउट का रोमांच
शूटआउट में क्रोएशिया के लिए एंद्रेज करामारिक, मोड्रिक और रेकिटिक ने गोल किए जबकि मिशेल क्रोन-डेली और सिमोन काएर डेनमार्क के लिए गोल दागने में कामयाब रहे. डेनमार्क के क्रिस्टियन एरिकसन, लासे शोने और जोग्रेनसन गोल करने से चूक गए. मिलान बाडेल्ज और जोसिप पीवारिक डेनमार्क के गोलकीपर को भेदने में कामयाब नहीं हो पाए. इस तरह क्रोएशिया ने क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अब शनिवार को क्रोएशिया और मेजबान रूस की जबर्दस्त भिड़ंत होगी ।
फीफा विश्वकप 2018 - पेनाल्टी शूट आउट में डेनमार्क को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा क्रोएशिया
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 02, 2018
Rating: 5
Reviewed by बलिया एक्सप्रेस
on
July 02, 2018
Rating: 5

