गोरखपुर में प्रेरको का अनोखा प्रदर्शन
गोरखपुर 25 जून 2018 ।।
स्लग--अनोखा प्रदर्शन
रिपोर्ट...अमित कुमार निषाद
लोकेशन--गोरखपुर
एंकर---गोरखपुर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे प्रेरकों ने आज विरोध का अनोखा तरीका अपनाया।प्रेरकों ने आज शरीर पर पत्ते लपेटकर टाउनहाल इलाके में भिक्षाटन किया।प्रेरकों की मांग है कि उनका 40 महीने से बकाए मानदेय का भुकतान करने के साथ ही उनकी संविदा को बढ़ाई जाय ।उन्होंने कहा कि मौत पर लाखों खर्च करने के लिए सरकार के पास पैसे है लेकिन प्रेरकों का पैसा देने के लिए उनके पास पैसा नही है उन्होंने कहा कि आज सरकार के बेरुखी के कारण लगभग सवा लाख प्रेरक भुखमरी की कगार पर है उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनके बकाए मानदेय का भुकतान नही करती तो वे लोकसभा चुनाव में इस सरकार का पुरजोर विरोध करेंगे।