गोरखपुर में पुलिस ने स्कूली बच्चों का लगाया समर कैम्प ,नशा मुक्ति साइबर सुरक्षा व आपदा प्रबंधन की दी जानकारी
स्लग-पुलिस का समर कैम्प।
डेट--25.. 6..
रिपोर्ट..अमित कुमार निषाद
------------------------------ ------------------------------ ----
एंकर--स्कूल के बच्चों को सुरक्षा व जागरुकता का पाठ पढ़ाने के लिए यूपी पुलिस गोरखपुर सहित 12 जिलों में आज से तीन दिन का समर कैम्प आयोजित कर रही है. इस समर कैम्प में बच्चों को नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही है. इस कैम्प में सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा अग्निशमन सुरक्षा के साथ – साथ घुड़सवारी, फोटोग्राफी, यूपी -100 पीआरवी के साथ भ्रमण,ए/वी फिल्म स्क्रीनिंग की जानकारी के साथ साथ पुलिस थानों का भ्रमण भी कराया गया. आज के इस कैम्प में शामिल बच्चे पुलिस की कार्यप्रणाली को देखसमझ काफी खुश दिखे..
वीओ- गोरखपुर के शाहपुर थाने में पुलिस की कार्यशैली को देखते-समझते यह बच्चे एक विशेष समर कैंप का हिस्सा है. आज यह इस थाने में आकर पुलिस के उन सभी कार्यों के बारे में जान रहे हैं जिसे हर रोज पुलिस वाले अंजाम देते हैं. थाने में अगर कोई मुकदमा दर्ज कराने आता है तो वह कैसे होता है, पुलिस किसी पीड़ित को तत्काल मदद किस तरह से करती है.. इसके साथ ही आम लोगों के साथ पुलिस का रवैया होना चाहिए, इस सभी बातों को आज इन बच्चों को शाहपुर थाने में सिखाया जा रहा है. यह सभी बच्चे गोरखपुर के अलग-अलग स्कूलों के हैं जो आज से शुरू होने वाले विशेष समर कैंप का हिस्सा बने हैं. पुलिस अंकल का काम कितना ज्यादा होता है, इसकी जानकारी जब इन बच्चों को मिली तो वह काफी खुश हुए.
बाईट- छात्राये
बाईट- छात्राये
बाईट- छात्र
बाईट- छात्र
वीओ- 50 की संख्या में यह बच्चे ना सिर्फ थाने में जाकर पुलिस की कार्यशैली को समझे बल्कि पुलिस की उन सभी दुश्वारियों से भी रूबरू हुए जो हर रोज पुलिस वाले झेलते हैं. इन सभी बच्चों को आज से पीएसी लाइन में शुरू होने वाले समर कैम्प में कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी दी जा रही है. बच्चों को नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, आपदा प्रबंधन जैसे विषयों की जानकारी दी जा रही है. इस कैम्प में सुरक्षा, आपदा प्रबंधन तथा अग्निशमन सुरक्षा के साथ – साथ घुड़सवारी, फोटोग्राफी, यूपी -100 पीआरवी के साथ भ्रमण,ए/वी फिल्म स्क्रीनिंग की जानकारी के साथ साथ पुलिस थानों का भ्रमण भी कराया गया. बच्चे इसका हिस्सा बनकर काफी खुश दिखे और पुलिस को अपना दोस्त माना.
बाईट- शलभ माथुर, एसएसपी गोरखपुर