Breaking News

'आप' की मोदी विरोधी रैली से यशवंत सिन्हा ने किया किनारा , शत्रुघ्न सिन्हा करेंगे शिरकत




आलोक कुमार
पटना 25 जून 2018 ।।

पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ बनारस में आम आदमी पार्टी की रैली में शामिल नहीं होंगे. हालांकि उनके सहयोगी और भाजपा के बागी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा इसमें शिरकत करेंगे ।
यशवंत सिन्हा ने इसी साल अप्रैल में पार्टी से अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा के साथ मिलकर उन्होंने गैर राजनीतिक संगठन राष्ट्र मंच का संगठन किया था जो भाजपा विरोधी गठबंधन का समर्थन करता आया है ।यशवंत सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य कारणों से वह आप की रैली में हिस्सा नहीं ले रहे हैं. उन्होंने कहा, “शत्रुघ्न सिन्हा राष्ट्र मंच की तरफ से रैली में होंगे. मैंने पूरी तैयारी कर ली थी कि स्वास्थ्य ठीक नहीं है, इसलिए नहीं जा रहा हूं. जहां तक वाराणसी सीट से मोदी के खिलाफ विपक्षी गठबंधन को समर्थन का सवाल है तो हमारे विकल्प खुले हैं और आने वाले दिनों में हम इस पर विस्तृत चर्चा करेंगे.” इस बीच शत्रुघ्न सिन्हा के निजी कार्यालय ने इस बात की तस्दीक की है कि वो आप की रैली में शिरकत करेंगे ।आप (AAP) बनारस के बेनियाबाग से पांच चरणों की पदयात्रा शुरू कर रहा है. पहले चरण को जनअधिकार आंदोलन का नाम दिया गया है. अंतिम चरण के आंदोलन का समापन आठ जुलाई को बलिया में होगा. आप ने मोदी सरकार पर वादाखिलाफी और अघोषित आपातकाल लागू करने का आरोप लगाया है. आप की तरफ से इस आंदोलन की अगुआई राष्ट्रीय महासचिव संजय सिंह कर रहे हैं.

आप के नेता और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने 2014 का लोकसभा चुनाव बनारस से नरेंद्र मोदी के खिलाफ लड़ा था. इस लिहाज से भाजपा के बागी नेताओं का आप के आंदोलन में शामिल होना अहम माना जा रहा है ।