Breaking News

यूपी के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों के X- हैंडल को निर्वाचन आयोग ने किया जारी, मतदाता सूची मे किसी भेज गड़बड़ी को सुधारने के लिये करें पोस्ट

 



लखनऊ।। उत्तरप्रदेश मे निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी ज़िलों के जिला निर्वाचन अधिकारियों (DEO) के आधिकारिक X (पूर्व में ट्विटर) हैंडल की लिस्ट जारी की है। यदि किसी नागरिक को मतदाता सूची से जुड़ी कोई समस्या, नाम जोड़ने–कटवाने, संशोधन या अन्य जानकारी चाहिए, तो वे अपने संबंधित ज़िले के जिला निर्वाचन अधिकारी के X हैंडल को टैग कर सीधे अपनी बात रख सकते हैं। @ceoup

का दावा है की इस पहल का उद्देश्य मतदाता संबंधी समस्याओं का त्वरित और पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है।