Breaking News

मऊ स्टेशन पर बम की अफवाह से हड़कंप, काशी एक्सप्रेस रोकी गई, जांच में निकली अफवाह झूठी, अलर्ट

 





मऊ।। गोरखपुर से मुंबई की ओर जा रही काशी एक्सप्रेस को मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में उस समय रोक दिया गया, जब ट्रेन में बम होने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रेलवे प्रशासन और पुलिस हरकत में आ गई और एहतियातन ट्रेन को स्टेशन पर ही रोककर यात्रियों को सुरक्षित बाहर उतार लिया गया। स्टेशन परिसर को खाली कराकर पूरे इलाके में सुरक्षा घेरा बना दिया गया।


तलाशी के दौरान ट्रेन के एक कोच के पास एक लावारिस बैग मिलने से अफरा-तफरी और बढ़ गई। इसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया गया। जांच के दौरान एक पुलिस अधिकारी द्वारा डंडे की मदद से संदिग्ध बैग को अलग स्थान पर ले जाने का दृश्य भी सामने आया, जिसे लेकर कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण बनी रही।



सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सावधानी के साथ बैग की जांच की, लेकिन उसमें कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली। शुरुआती जांच में मामला झूठी सूचना का प्रतीत हो रहा है। अधिकारियों ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।


जांच पूरी होने के बाद ट्रेन को आगे की यात्रा के लिए रवाना करने की प्रक्रिया शुरू की गई। वहीं, बम की सूचना देने वाले कॉल या संदेश के स्रोत का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है। रेलवे और जिला प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा है कि सुरक्षा के सभी मानकों का पूरी तरह पालन किया गया।