जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में मूल्यांकन कार्य का हुआ शुभारंभ
कुलपति व कुलसचिव के संरक्षण में पूजा-अर्चन के साथ शुरू हुई प्रक्रिया
डॉ सुनील कुमार ओझा
बलिया।।जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय में विश्वविद्यालय प्रशासन के संरक्षण में आज दिनांक 05 जनवरी 2026 से उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य का विधिवत शुभारंभ किया गया। मूल्यांकन कार्य की शुरुआत परंपरागत रूप से पूजा-अर्चन के साथ की गई।
यह संपूर्ण प्रक्रिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता एवं श्री संत लाल पाल (कुलसचिव/परीक्षा नियंत्रक) के संरक्षण एवं मार्गदर्शन में प्रारम्भ की गई है, जिससे मूल्यांकन कार्य निष्पक्ष, पारदर्शी एवं समयबद्ध ढंग से संपन्न कराया जा सके।
मूल्यांकन कार्य हेतु प्रो. अजय कुमार पाण्डेय, श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया को समन्वयक नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. स्मिता त्रिपाठी एवं डॉ. प्रवीण यादव को सहायक समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कार्यालयीय कार्यों के लिए अभिषेक कुमार पाण्डेय (कार्यालय सहायक, परीक्षा) को दायित्व दिया गया है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्पष्ट किया कि मूल्यांकन कार्य में गुणवत्ता, गोपनीयता और समय-सीमा का विशेष ध्यान रखा जाएगा, ताकि छात्रों के परिणाम समय से घोषित किए जा सकें। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने मूल्यांकन कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने का संकल्प लिया।




