Breaking News

गोरखपुर आगमन पर कार्यकर्ताओं के स्नेह से अभिभूत हुए पंकज चौधरी, संगठनात्मक बैठक व गोरखनाथ मंदिर में किया दर्शन-पूजन








गोरखपुर।। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी अपने प्रारम्भिक राजनीतिक जीवन की कर्मस्थली गोरखपुर पहुंचे, जहां पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोरखपुर के इस पहले दौरे को संगठन के लिए विशेष महत्व का माना जा रहा है। एयरपोर्ट से लेकर शहर के विभिन्न मार्गों तक कार्यकर्ताओं में उत्साह साफ नजर आया और कई स्थानों पर फूल-मालाओं के साथ उनका अभिनंदन किया गया।


अपने प्रवास के दौरान पंकज चौधरी ने भाजपा के सम्मानित पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यकर्ताओं के स्नेह, सम्मान और विश्वास के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यही अपनत्व और सहयोग सार्वजनिक जीवन में दायित्वों के निर्वहन के लिए निरंतर प्रेरणा देता है। संगठन को मजबूत करने और जनसेवा के कार्यों को और प्रभावी बनाने पर भी विचार-विमर्श किया गया।


इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष गोरखनाथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा गोरखनाथ का आशीर्वाद लिया। उन्होंने बाबा गोरखनाथ की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को प्रदेश की पहचान बताते हुए प्रदेशवासियों के सुख, समृद्धि और कल्याण की कामना की। गोरखपुर प्रवास के दौरान कार्यकर्ताओं का उत्साह और जनसमर्थन इस बात का संकेत माना जा रहा है कि संगठन आगामी दिनों में नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ेगा।