नगरीय विकास व जल निगम की योजनाओं की डीएम ने की समीक्षा, अधूरे कार्य शीघ्र पूर्ण करने के दिए निर्देश
बलिया।। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला नगरीय विकास अभिकरण, नगर विकास विभाग एवं जल निगम (नगरीय) की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न नगरीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। नगर पालिका बैरिया में वर्ष 2023-24 के अंतर्गत कराए जा रहे कार्यों के अब तक अधूरे पाए जाने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कार्य तत्काल पूर्ण कराने के निर्देश दिए। जिन स्थानों पर भूमि की उपलब्धता नहीं हो पा रही है, उसके संबंध में लिखित रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा गया। नगर पंचायत बेल्थरारोड में जलापूर्ति योजना के अंतर्गत कार्य प्रारंभ कराने हेतु चिन्हित स्थल पर बाढ़ का पानी जमा होने की जानकारी पर जिलाधिकारी ने तत्काल पानी निकलवाकर कार्य शुरू कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नगर पंचायत नगरा में सीसी रोड एवं नाली निर्माण कार्य अधूरा पाए जाने पर उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय आदर्श नगर पंचायत योजना के तहत सीवरेज एवं जल निकासी के कार्य प्रगति पर बताए गए। वहीं पेयजल योजना के अंतर्गत नगर पंचायत चितवड़ागांव, नगरा एवं मनियर में अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए। पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के सभी लंबित कार्यों को भी समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने को कहा गया। नगरीय झील, तालाब एवं पोखरा संरक्षण योजना के अंतर्गत नगर पंचायत चितबड़ागांव, सहतवार, बांसडीह, नगरा एवं रतसर कला में अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए। शहरी क्षेत्र की वंदना योजना के अंतर्गत सिकंदरपुर, बैरिया एवं बलिया नगर में कार्य पूर्ण कराने को कहा गया। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरीय योजना एवं आकांक्षी नगर योजना के अंतर्गत चल रहे कार्यों को भी शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही कान्हा गौशाला एवं अस्थायी गौशालाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया।
साथ ही 15वें वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पिछले तीन वर्षों में प्राप्त, व्यय एवं शेष धनराशि का विस्तृत विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही अवस्थापना निधि के अंतर्गत नए प्रस्ताव तैयार करने के लिए कहा गया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि जनहित से जुड़े विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी संबंधित अधिकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी त्रिभुवन, ईओ नगर पालिका सुभाष चंद्र एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।



