मैराथन जैसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली को करते है प्रोत्साहित -धर्मेंद्र सिंह
बलिया।। बलिया केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में विशुनीपुर, दुबहड़ इकाई के बालमुकुंद गुप्ता के नेतृत्व में,हल्दी इकाई भोला प्रसाद के नेतृत्व में, रामगढ़ इकाई श्री आर एन पाण्डेय के नेतृत्व मे एवं बैरियाँ इकाई के संतोष तिवारी एव अजय सिंह मन्टू के नेतृत्व में अपने साथियों संग बाबू मैनेजर सिंह मैराथन 2026 में प्रतिभागी धावकों को पानी ओआरएस ड्रिंक तथा एनर्जी ड्रिंक वितरित किए और उनका हौसला बढ़ाया। बिशुनीपुर से आनंद सिंह जिलाध्यक्ष,विशाल सिंह अनिल कुमार त्रिपाठी, सोयेब, वरुण तिवारी ,मनोज श्रीवास्तव ,संजय दुबे, बब्बन यादव, भरत प्रसाद एवं परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेन्द्र सिंह , व्यापार मंडल से विजय कुमार गुप्ता आदि के साथ उपस्थित रहे । इस पुनित कार्य में सहयोगी सभी पदाधिकारी एवं व्यापारी साथियों सहृदय आभार व्यक्त किया गया ।
श्री धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि मैराथन जैसे आयोजन युवाओं में खेल भावना, अनुशासन एवं स्वस्थ जीवनशैली को प्रोत्साहित करते हैं। खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम हैं, बल्कि मानसिक मजबूती, आत्मविश्वास और राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।ऐसे आयोजनों से फिट इंडिया और खेलो इंडिया जैसे अभियानों को नई ऊर्जा मिलती है।










