Breaking News

मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, जौनपुर की पिंकी माली समेत उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का विमान हादसे में निधन

 








महाराष्ट्र।यूपी से शोक संदेश, मुख्यमंत्री योगी की संवेदना महाराष्ट्र के बारामती में हुए भीषण विमान हादसे पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने इस हादसे को अत्यंत पीड़ादायक बताते हुए दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि यह दुर्घटना देश के सार्वजनिक जीवन के लिए अपूरणीय क्षति है।



जौनपुर की बेटी पिंकी माली की मौत से यूपी में मातम

इस विमान हादसे में जान गंवाने वालों में उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले की रहने वाली केबिन क्रू सदस्य पिंकी माली भी शामिल हैं। पिंकी माली केराकत तहसील के भैंसा गांव की निवासी थीं, जो जिला मुख्यालय से लगभग 40 किलोमीटर दूर स्थित है। उनकी मौत की खबर मिलते ही जौनपुर में शोक की लहर दौड़ गई। गांव में मातम पसरा है और लोग उनके परिजनों के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। बताया गया है कि पिंकी के पिता शिव कुमार महाराष्ट्र में रहते हैं और स्थानीय राजनीति से जुड़े रहे हैं।



विमान हादसे में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का निधन

बारामती क्षेत्र में हुए इस हादसे में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार का भी निधन हो गया। दुर्घटना के बाद उनकी पार्थिव देह को बारामती स्थित अस्पताल लाया गया, जहां अंतिम दर्शन के लिए समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ जुटी। अस्पताल परिसर में शोकाकुल माहौल रहा।


             कैसे हुआ दर्दनाक हादसा

जानकारी के अनुसार उपमुख्यमंत्री अजीत पवार एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चार्टर विमान से यात्रा कर रहे थे। विमान जब बारामती क्षेत्र में उतरने की प्रक्रिया में था, तभी संतुलन बिगड़ गया और वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। टक्कर के तुरंत बाद विमान में आग लग गई, जिससे विमान में सवार सभी लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।



अन्य मृतकों में सुरक्षाकर्मी और विमान चालक दल शामिल

इस हादसे में अजीत पवार और पिंकी माली के अलावा सुरक्षाकर्मी विदिप जाधव, पायलट-इन-कमांड कैप्टन सुमित कपूर और सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक की भी मृत्यु हुई है। सभी के निधन से संबंधित राज्यों में शोक का माहौल है।



सीसीटीवी फुटेज से सामने आई भयावह तस्वीर

हादसे से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटना के बाद विमान में लगी भीषण आग और आसमान में उठता धुएं का गुबार दिखाई देता है। यह दृश्य हादसे की भयावहता को साफ दर्शाता है।



                        जांच में जुटी एजेंसियां

दुर्घटनाग्रस्त विमान Learjet 45XR मॉडल का चार्टर जेट बताया जा रहा है। विमानन विभाग और अन्य जांच एजेंसियां हादसे के कारणों की गहन जांच में जुटी हैं। हादसे ने जहां महाराष्ट्र की राजनीति को झकझोर दिया है, वहीं उत्तर प्रदेश के जौनपुर में यह घटना एक परिवार और पूरे क्षेत्र के लिए गहरे दुख का कारण बन गई है।

यूपी की थी फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली

 अजित पवार के साथ यात्रा कर रही फ्लाइट अटेंडेंट पिंकी माली की मौत हो गई, पिंकी ने घर से निकलते समय पिता से कहा था कि वह बारामती जा रही हैं और होटल पहुंचकर कॉल करेंगी लेकिन अब वह कभी लौटकर नहीं आएंगी, पिंकी मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली थीं और उनके परिवार का रो रोकर बुरा हाल है, पिता ने कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को खो दिया है और वह पूरी तरह टूट चुके हैं तथा बस अपनी बेटी का शव चाहते हैं ताकि सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर सकें।