नेताजी सुभाष बोस जी की जयन्ती पर फूल माला श्रद्धासुमन अर्पित कर आईपीएस ने अमर रहें का किया जयघोष
बलिया।। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा,उसी तर्ज पर आईपीएस देश के नौजवानों से आह्ववाहन करती है कि आप एक दूसरे का साथ दें, देश की जनता को भ्रष्ट्राचार मुक्त भारत, रोजगार युक्त भारत दें।
बलिया कलेक्ट्रेट स्थित नेताजी सुभाष चन्द बोस पार्क स्थित नेता जी सुभाष चन्द बोस जी की प्रतिमा पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के कार्यकर्ताओं ने फूल माला श्रद्धासुमन अर्पित कर अमर रहें का जयघोष कर उनकी जयन्ती बड़े ही उत्साहपूर्वक मनाई गयी। इस अवसर पर इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द गोंडवाना ने कहा कि नेताजी सुभाष चन्द बोस जी की स्वतंत्रता संग्राम गाथा बड़ा ही शानदार रहा है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उन्होंने नारा देते हुए समस्त भारतवासियों से आह्वाहन किया था कि ‘‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूँगा’’ उसी तर्ज पर उनसे प्रेरणा लेते हुए आज की युवा पीढ़ी से इंडियन पीपुल्स सर्विसेज (आईपीएस) भी आह्वाहन करती है कि भ्रष्टाचार मुक्त भारत, रोजगार युक्त भारत के लिए आज के नौजवान एक दूसरे का साथ दे और देश को भ्रष्टाचार से मुक्ति, भ्रष्टाचार से आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रव्यापी संगठित संघर्ष जनआन्दोलन तेज करें।
आईपीएस के जिलाध्यक्ष सुरेश शाह ने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए भाई चारा कायम करते हुए जनसेवा की भावना से सभी देशवासियों को राष्ट्र प्रेम, संविधान प्रेम से जोड़े रखना ही नेताजी सुभाष चन्द बोस जी के प्रति सच्ची राष्ट्रभक्ति होगी। इस दौरान प्रमुख रूप से अरविन्द गोंडवाना, सुरेश शाह, संजय गांेड, दीसू गोंड, शुभम कुमार, अंजेश कुमार, रोहित कुमार, शिवम् जी, घुरूल गोंड प्रमुख रूप से रहे।



