Breaking News

पारदर्शिता और निष्पक्षता की जीत , मूल्यांकन प्रभारी प्रो अजय पाण्डेय व सहयोगियों को सम्मान

 









डॉ सुनील कुमार ओझा की रिपोर्ट 

बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया से संबद्ध अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय में संचालित उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन कार्य में बरती जा रही ईमानदारी, निष्पक्षता और सुव्यवस्थित व्यवस्था की सराहना की। इस दौरान शिक्षकों ने मूल्यांकन प्रभारी प्रो अजय कुमार पाण्डेय एवं उनके सहयोगियों में डॉ स्मिता त्रिपाठी एवं डॉ प्रवीण यादव को माल्यार्पण कर तथा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया और आभार व्यक्त किया।

शिक्षकों ने कहा कि वर्तमान मूल्यांकन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी तरीके से संपन्न की जा रही है, जिससे शिक्षकों  का विश्वविद्यालय व्यवस्था पर विश्वास और मजबूत हुआ है। उन्होंने इसे विश्वविद्यालय प्रशासन की सकारात्मक पहल बताते हुए कहा कि ऐसी व्यवस्था से शैक्षणिक गुणवत्ता और संस्थान की साख में वृद्धि होती है।

इस अवसर पर शिक्षकों ने कुलपति एवं कुलसचिव (रजिस्ट्रार) को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके द्वारा योग्य, अनुभवी और जिम्मेदार व्यक्तियों को मूल्यांकन जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का प्रभार सौंपा गया है, जिसके परिणामस्वरूप मूल्यांकन कार्य सुचारु रूप से संपन्न हो रहा है।

यह सम्मान कार्यक्रम अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष डॉ. मनोज कुमार दुबे के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के अंत में शिक्षकों ने अपेक्षा जताई कि भविष्य में भी विश्वविद्यालय में इसी प्रकार पारदर्शिता, ईमानदारी और अनुशासन के साथ परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य संपन्न होते रहेंगे।