Breaking News

मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर विधि विधान से की गयी पूजा

 



दुबहर (बलिया)।। बसंत पंचमी के पावन अवसर पर ओझवलिया बाजार में 'विक्टर क्लब' के तत्वावधान में वैदिक मन्त्रोंच्चारण के बीच विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती भगवती की प्रतिमा स्थापित की गई । पंडाल में मां लक्ष्मी, श्री गणेश जी की मुर्ति के साथ महालक्ष्मी, महासरस्वती,महाकाली, सर्वतो भद्र, नवों ग्रह के बेदी की स्थापना की गई। ज्ञात हो कि लगातार 32 वर्षों से विक्टर क्लब के युवाओं द्वारा ओझवलिया बाजार में मां वागेश्वरी की पूजा, अर्चना वैदिक विधि विधान के साथ श्रद्धा पूर्वक की जाती है। पूजा को पुरोहित चंदन चौबे,पवन चौबे, सुजीत ओझा ने संयुक्त रूप से वैदिक मन्त्रोंच्चारण के साथ सम्पन्न कराया। इस अवसर पर मुख्य यजमान शुभम दुबे,सुशील दुबे, पिंटू राय,रजत गुप्ता, जितेंद्र वर्मा, पप्पू डॉ,अक्षय कुमार, सिंटू वर्मा,विवेक दुबे,राज गुप्ता,श्रीकांत,बबलू पाठक, मुन्ना गुप्ता, टुनटुन वर्मा, अरविंद गुप्ता, सुल्तान अली आदि मौजूद रहे।