Breaking News

एबीवीपी बलिया ने आयोजित की छात्र संसद, भारतीय शिक्षा व्यवस्था पर हुई सार्थक बहस

 









डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया।। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) बलिया द्वारा आचार्य नरेंद्र देव सभागार, जिला पंचायत बलिया में “भारतीय शिक्षा व्यवस्था” विषय पर छात्र संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों से आए छात्र-छात्राओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। संसद की तर्ज पर आयोजित इस कार्यक्रम में पक्ष और विपक्ष दोनों ओर से गंभीर, तर्कपूर्ण एवं विचारोत्तेजक चर्चा हुई।

चर्चा के दौरान छात्राओं और छात्रों ने नई शिक्षा नीति, पाठ्यक्रम में बदलाव, परीक्षा प्रणाली में सुधार जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर अपने विचार रखे। प्रतिभागियों ने अधिक अंक लाने के बढ़ते दबाव, डिग्री और नौकरी की होड़ के कारण छात्रों में बढ़ते मानसिक तनाव पर भी चिंता व्यक्त की। इसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग, उसके संभावित दुरुपयोग, छात्रों के लिए समुचित मार्गदर्शन की कमी तथा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग संस्थानों में बढ़ती फीस जैसे विषय चर्चा के केंद्र में रहे।

छात्रों ने न केवल समस्याओं को सामने रखा, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए ठोस और व्यावहारिक सुझाव भी प्रस्तुत किए, जिससे यह कार्यक्रम केवल चर्चा तक सीमित न रहकर समाधान उन्मुख बना।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिला अधिकारी श्री राजित गुप्ता रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर जिला पंचायत अधिकारी श्री राजेंद्र प्रसाद जी उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में श्री विवेक राय जी एवं श्री गोपाल जी पाण्डेय शामिल रहे।

इस अवसर पर विभाग प्रमुख डॉ. अनिल कुमार तिवारी, जिला प्रमुख श्री ज्ञानेंद्र नाथ सिंह, विभाग संगठन मंत्री श्री रंजीत जी, विभाग संयोजक श्री यीशु प्रताप सिंह, जिला संयोजक श्री रवि गुप्ता, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य श्री अनुराग सिंह व योगिता पांडेय, खेलो भारत संयोजक श्री आदित्य कुमार, जिला सहसंयोजक श्री अभिषेक यादव, नगर मंत्री श्री अंकित ठाकुर सहित बड़ी संख्या में शिक्षक एवं छात्र कार्यकर्ता मौजूद रहे।