Breaking News

उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन की पारदर्शिता से संतुष्ट शिक्षकों ने कुलपति व रजिस्ट्रार को किया सम्मानित

 






डॉ सुनील कुमार ओझा 

बलिया।। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय, बलिया से संबद्ध अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राध्यापकों ने विश्वविद्यालय में चल रहे उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन की पारदर्शी व्यवस्था से संतुष्ट होकर कुलपति एवं रजिस्ट्रार को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर शिक्षकों ने मूल्यांकन कार्य को निष्पक्ष, सुव्यवस्थित और पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन की सराहना की। साथ ही सम्मान कार्यक्रम के दौरान प्राध्यापकों ने अपनी कुछ प्रमुख समस्याओं से भी कुलपति एवं रजिस्ट्रार को अवगत कराया।

शिक्षकों ने बताया कि गत वर्ष सहयोगी शिक्षक डॉ. चंदन गुप्ता की असमय सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी, लेकिन शिक्षक अनुदान से संबंधित सहायता राशि अब तक उनके परिवार को नहीं मिल पाई है। इस संवेदनशील मुद्दे को शिक्षकों ने गंभीरता से उठाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की।

इसके अतिरिक्त प्राध्यापकों ने मांग की कि अन्य विश्वविद्यालयों की तरह जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में भी अनुदानित व स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के शिक्षकों को प्रश्नपत्र निर्माण, विभिन्न शैक्षणिक समितियों में सदस्यता तथा शोध निदेशक जैसे कार्यों में शामिल किया जाए, जिससे शिक्षकों की गरिमा और शैक्षणिक पहचान बनी रहे।कुलपति एवं रजिस्ट्रार ने शिक्षकों की बातों को गंभीरता से सुनते हुए सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया।