गोरखपुर में एक मासूम की छोटी-सी चाह और मुख्यमंत्री का सहज जवाब
गोरखपुर।। मकर संक्रांति के अवसर पर एक ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसने वहां मौजूद हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान ला दी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंदिर परिसर में लोगों से मुलाकात कर रहे थे और बच्चों से खास स्नेह के साथ बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान एक नन्हा बच्चा मुख्यमंत्री के पास लाया गया।
मुख्यमंत्री ने बच्चे को प्यार से अपने पास बुलाया, उसके सिर पर हाथ फेरा और बेहद सहज अंदाज में उससे पूछा कि उसे क्या चाहिए। बच्चा पहले थोड़ा झिझका, आसपास देखा और फिर अचानक मुख्यमंत्री के कान के पास जाकर बहुत धीरे से अपनी इच्छा बता दी। उसकी बात सुनते ही मुख्यमंत्री के चेहरे पर मुस्कान फैल गई।
वह मासूम बच्चा किसी बड़ी चीज की उम्मीद नहीं कर रहा था। उसकी चाहत बिल्कुल साधारण थी, लेकिन उसी सादगी ने पूरे माहौल को खास बना दिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत उसकी बात को गंभीरता से लिया और पास खड़े अधिकारियों को बच्चे की इच्छा पूरी करने का निर्देश दिया।
यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के लिए यादगार बन गया। सुरक्षाकर्मी हों या श्रद्धालु, सभी इस संवाद को देखकर भावुक भी हुए और हंसी भी नहीं रोक पाए। एक तरफ प्रदेश का मुखिया, दूसरी तरफ मासूम दिल वाला बच्चा—दोनों के बीच का यह छोटा सा पल इंसानी संवेदनाओं को दर्शाता नजर आया।
इस घटना ने यह दिखा दिया कि सत्ता और पद के बीच भी जब मानवीय भाव जुड़ जाते हैं, तो साधारण सा क्षण भी खास बन जाता है। गोरखपुर में हुआ यह संवाद दिनभर चर्चा का विषय बना रहा और लोगों ने इसे मुख्यमंत्री के सहज और संवेदनशील स्वभाव से जोड़कर देखा।



