Breaking News

हिन्दू धर्म सर्वव्यापी, सर्वस्पर्शी, विश्व मंगल की कामना करने वाले इस धर्म की सामाजिक समरसता है प्राण : महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज



हिन्दू सम्मेलन का हुआ आयोजन  

चिलकहर बलिया।। रविवार दिनांक 11जनवरी 2026, को हिन्दू सम्मेलन का आयोजन चिलकहर खण्ड में बाबा मथुरादास सीताराम महाविद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण,दीप प्रज्ज्वलन  के पश्चात्  मुख्य अतिथि महामंडलेश्वर भवानीनंदन यति जी महाराज पीठाधीश्वर सिद्ध पीठ हथियाराम मठ जखनिया गाजीपुर ने  कहा कि हिंदु धर्म सर्वव्यापी व सर्वस्पर्शी है क्योंकि हमारी पूजा पद्धति,हमारे संस्कार,हमारे घाट,हमारा मंदिर,हमारी भाषा,हमारी भूषा,हमारे आदर्श एक हैं।हिंदू धर्म विश्व मंगल की कामना करता है।सामाजिक समरसता ही इसका प्राण है।







 अपनी बात रखते हुए यति जी महाराज ने कहा कि पंच परिवर्तन के माध्यम से हम अपने राष्ट्र को परम वैभव तक ले जाने के लिए कटिबद्ध है।चर अचर में एकात्म भाव हमें पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देता है और पर्यावरण आज सम्पूर्ण विश्व के लिए चिंता व चिंतन का विषय बन गया है।हमारी संस्कृति में परिवार सबसे छोटी इकाई है न कि व्यक्ति।अतः इस सबसे छोटी इकाई का संयोजन 'कुटुंब प्रबोधन' के द्वारा आवश्यक है।स्व यानि अपनी संस्कृति,अपनी भाषा,अपनी भूषा,अपनी ज्ञान परम्परा का बोध,स्वनिर्भरता भी उन्नत राष्ट्र का आधार है।हमें इसपर विचार व ध्यान देने की आवश्यकता है।नागरिक किसी भी राष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण संसाधन हैं।अतः नागरिक कर्तव्य का ठीक ठीक बोध व उसका आचरण हमें विश्व के शिखर पर ले जाने हेतु अत्यंत सहायक है।हमारे आदर्श राजा आज भी भगवान श्रीराम हैं।आचार,विचार व शिष्टाचार का जो पालन करता है वह हिंदू है।भारत में कश्मीर से कन्याकुमारी तक रहने वाले सभी हिंदू है।सम्पूर्ण सृष्टि की जो मंगलकामना करता है वह हिंदू है।मठ के पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर कौशलेन्द्र गिरि जी महाराज जी ने कहा कि अच्छा संग उत्तम व्यक्तित्व निर्माण करता है ताकि राष्ट्र को अच्छे नागरिक प्राप्त हों।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता सूबेदार मेजर दिलीप जी ने की।मातृशक्ति के रुप में उषा देवी गायत्री परिवार मंच पर रहीं।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आदरणीय अंबेश जी मंचासिन रहें।मंच संचालन डाॅ. आलोक व अरुण पाण्डेय ने किया।आयोजन समिति में  खण्ड कार्यवाह छोटेलाल यादव,जिला प्रचारक अनुपम,कार्यक्रम संयोजक विनय कुमार बिसेन,सह संयोजक पवन सिंह,महाविद्यालय प्रबंधक भूपेंद्र सिंह,दुर्गेश सिंह,डा. बृजराज सिंह, बलवंत सिंह,अशोक सिंह,विधासागर सिंह,मिथिलेश बाबा,करुणेश सिंह,अरविन्द सिंह,अशोक सिंह,सत्यजीत सिंह,खंड संघ चालक प्रेम किशोर शर्मा,विभाग सेवा प्रमुख सुभाष सिंह,विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष राजीव सिंह चंदेल,सुग्रीव यादव,प्रधान मुरली राम आदि लोग रहें।महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत हुआ।सम्मेलन का समापन भारत माता की आरती के पश्चात्  हुआ।