Breaking News

कानून व्यवस्था पर ADG जोन की प्रेस वार्ता… और सवालों पर पहरा लगा कर बैठी बलिया पुलिस



मधुसूदन सिंह 

बलिया।।  शुक्रवार 23 जनवरी को जनपद बलिया की क़ानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत जानने के लिये ADG जोन वाराणसी श्री पीयूष मोडिया  ऑनलाइन माध्यम से बलिया के पत्रकारों से रूबरू होंगे। इसके लिये बलिया पुलिस को पत्रकारों के ग्रुप को और पत्रकारों के नंबर को ADG जोन के कार्यालय को शेयर करना है जिसके माध्यम से ADG महोदय रैंडमली किसी भी पत्रकार को फोन मिलाकर बलिया से सम्बंधित जानकारी लेंगे।कही बलिया पुलिस की ऊपर से लकलक वर्दी पर कोई जुझारू पत्रकार दाग न लगा दे, इसके लिये बलिया पुलिस ने पहले से ही तैयारी कर ली है।

वर्तमान पुलिस अधीक्षक अपने शुरुआती कार्यकाल से ही पुलिस मीडिया ग्रुप से उन पत्रकारों को बाहर करा दिये है जो सवाल करके असहज स्थिति पैदा कर देते है। अब जो बचे है वो साहब से सवाल पूंछते ही नही है, जिससे असहज स्थिति उत्पन्न ही नही होती है। ऐसे मे ADG साहब कितनी जमीनी सच्चाई से रूबरू हो पाएंगे, खुद समझा जा सकता है। अगर श्री मोडिया सर को जमीनी हकीकत जाननी है तो सूचना विभाग से प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों की सूची मांग कर उसमे से नंबर लेकर फोन मिलाना चाहिये।

अब देखना है कि श्री मोडिया सर हकीकत जानने के लिये क्या करते है। यह भी देखना दिलचस्प होगा कि क्या मोडिया सर बलिया के पुलिस मीडिया ग्रुप मे भी पूर्व की भांति सभी पत्रकारों को शामिल कराएंगे?