बेलहरी में विकास की रफ्तार हुई तेज: विधायक जयप्रकाश अंचल ने 50 लाख से अधिक लागत के 5 मार्गों का किया लोकार्पण
डॉ सुनील कुमार ओझा
मझौवां बलिया।। विकास खण्ड बेलहरी के अंतर्गत तीन ग्राम पंचायतों में जनसुविधाओं को मजबूती देते हुए बैरिया विधायक जयप्रकाश अंचल ने 50 लाख रुपये से अधिक की लागत से बने पाँच महत्वपूर्ण मार्गों का लोकार्पण किया। इन मार्गों के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा और विकास को नई गति मिलेगी।
लोकार्पित कार्यों में हल्दी–सहतवार मार्ग से बिगही गांव की ओर जाने वाले मार्ग का पिचिंग कार्य, बिगही काली मंदिर से सोनवानी विद्युत सब स्टेशन तक पिचिंग, सोनवानी दलित बस्ती की ओर सीसी मार्ग, दुधैला पासवान बस्ती में सीसी मार्ग तथा दुधैला मिल्की में सीसी मार्ग शामिल हैं। ये सभी कार्य पूर्वांचल विकास निधि, जिलाांश तथा विधायक निधि योजनाओं के अंतर्गत कराए गए।
लोकार्पण के बाद विधायक जयप्रकाश अंचल ने सभी मार्गों का पैदल निरीक्षण किया और एक सभा के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों को ग्रामीणों के समक्ष क्रमवार रखा। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ हैं और ग्रामीण क्षेत्रों को शहरों से जोड़ने का माध्यम बनती हैं।
इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के नेता सोनू पासवान, दद्दन पासवान, मुबारक अली, गोपाल यादव, रंजीत यादव, मन्नान हुसैन, किशुन पासवान, केशव कुमार, शशि भूषण यादव, पिंटू यादव, राहुल पासवान, मैन यादव, अरविंद कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।









