उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव 07 जनवरी को करेंगी जनसुनवाई/निरीक्षण
बलिया।। महिला उत्पीड़न की रोकथाम एवं पीड़ित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती सुनीता श्रीवास्तव 07 जनवरी को बलिया जनपद का दौरा करेंगी। इस दौरान वह प्रातः 11 बजे स्थानीय गेस्ट हाउस में जनसुनवाई आयोजित करेंगी।
जनसुनवाई में महिला उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न सहित महिलाओं से जुड़े विभिन्न मामलों की सुनवाई की जाएगी। मौके पर संबंधित विभागों के अधिकारियों को भी उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि प्राप्त शिकायतों का त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण सुनिश्चित किया जा सके।
साथ ही आंगनवाड़ी केंद्र का निरीक्षण भी करेंगी। निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केंद्र में उपलब्ध सुविधाओं, पोषण व्यवस्था तथा बच्चों व महिलाओं को दी जा रही सेवाओं की स्थिति का जायजा लेंगी और आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी। प्रशासन ने महिलाओं से अपील की है कि जिनकी शिकायतें लंबित हैं या जिन्हें न्याय की आवश्यकता है, वे जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी बात रख सकती हैं।



