Breaking News

महापरिनिर्वाण दिवस पर* *विचार गोष्ठी का आयोजन :शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन का माध्यम है: प्रोफेसर रॉय




डॉ सुनील कुमार ओझा

बलिया।। शनिवार  6 /12/ 2025 को श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राजेंद्र प्रसाद सभागार में महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की समस्त इकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के यशस्वी प्राचार्य प्रोफेसर दयालानंद रॉय जी ने किया। कार्यक्रम का प्रारंभ सभागार में उपस्थित समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं  द्वारा बाबा साहब के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षा ही परिवर्तन का माध्यम है और शिक्षा ही व्यक्ति को सभी बंधनों से मुक्त करती है। इसलिए शिक्षा की सार्थकता और प्रासंगिकता प्रत्येक कालखंड में दिखाई देती है, जिस पर बाबा साहब ने सर्वाधिक बल दिया। 


कार्यक्रम के अन्य विद्वान वक्ताओं में प्रोफेसर विनीत नारायण दूबे, प्रोफेसर बृजेश सिंह, प्रोफेसर जैनेंद्र पाण्डेय, डॉ रामकुमार कनौजिया, डॉ रामतीरथ ने बाबा साहब के विचारों पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में प्रोफेसर अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर सूबेदार प्रसाद, डॉ अजय कुमार पाण्डेय,डॉ सुधा राणा, डॉ मंगल राय, डॉ संजीव मिश्रा, डॉ अखिलेश कुमार, डॉ प्रशांत सिंह, डॉ अनमोल, डॉ अक्षय कुमार, डॉ सुनील कुमार आदि सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के समस्त कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ अखिलेश प्रसाद ने किया।